प्रयागराज में इंस्टाग्राम दोस्ती एक खौफनाक वारदात में बदल गई। शादी का दबाव बढ़ने पर फौजी ने छात्रा की हत्या कर उसे दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। जानिए इस सनसनीखेज केस की पूरी कहानी और जांच की ताज़ा अपडेट।
प्रयागराज के थरवई इलाके में मिली छात्रा की जमीन में दबी लाश ने पूरे शहर को हिला दिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती किस तरह एक दर्दनाक अपराध में बदल गई, इसकी परतें अब पुलिस की जांच में खुलकर सामने आ रही हैं। जिस युवक पर छात्रा विश्वास करती थी, वही उसकी मौत का जिम्मेदार निकला। आरोपी फौजी ने पुलिस को बताया कि शादी का दबाव बढ़ने के बाद उसने मुलाकात के बहाने छात्रा को बुलाया, फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
इंस्टाग्राम दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता, शादी की बात पर बिगड़े हालात
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा 10 नवंबर को स्कूल के लिए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। 15 नवंबर को थरवई के लखरावां गांव में जमीन में दफन उसका शव मिला। पास में कॉपी-किताब, शीशा और सिंदूर की डिबिया वाला बैग भी बरामद हुआ।एक कॉपी पर “दीपक” नाम और मोबाइल नंबर लिखा मिला, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ी। इंस्टाग्राम चैटिंग और सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हुआ कि आखिरी बार वह आरोपी दीपक उर्फ हर्षवर्धन के साथ थी, जो पटियाला में फौजी के रूप में तैनात है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ एयरपोर्ट विस्तार को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण अंतिम चरण में; छह गांवों में जनसुनवाई शुरू
शादी का दबाव बना तो रची हत्या की साजिश
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसकी शादी 30 नवंबर को तय थी। छात्रा को यह बात पता चल गई थी, जिसके बाद वह अपनी शादी तोड़कर उससे विवाह करने का दबाव बनाने लगी। आरोपी ने बताया कि लगातार मनाने के बावजूद वह तैयार नहीं हुई। तभी उसने छुट्टी पर आने से पहले ही उसकी हत्या की योजना बना ली। 10 नवंबर को आरोपी ने उसे बालसन चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया। दोनों दिनभर साथ रहे और फिर शाम को वह उसे लखरावां गांव के पास सुनसान इलाके में ले गया।
चाकू से हत्या, दुपट्टे से बंधे पैर और मिट्टी में दफन किया शव
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने बैग में पहले से चाकू लेकर आया था। बहस बढ़ने के बाद उसने चाकू से छात्रा की हत्या की। इसके बाद उसी के दुपट्टे से उसके दोनों पैर बांधे और पास के मंदिर पर रखे फावड़े की मदद से उसे जमीन में दफना दिया। छात्रा का बैग उसने घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर फेंक दिया। हत्या के बाद वह सीधे घर चला गया और सामान्य जिंदगी की तरह व्यवहार करता रहा।
शव मिलने के दिन भी घटनास्थल पर मौजूद था आरोपी
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन छात्रा का शव बरामद हुआ, आरोपी भी वहीं मौजूद था। पुलिस के मुताबिक वह घटनास्थल पर भीड़ में शामिल होकर हालात देखता रहा। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी उसके इंस्टाग्राम अकाउंट और पासवर्ड तक जानता था। अपनी चैट और डिजिटल फुटप्रिंट मिटाने के लिए उसने यू-ट्यूब वीडियो देखकर अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था।
सीसीटीवी और सोशल मीडिया चैट से टूटा केस
इंस्टाग्राम चैट में “बालसन चौराहे पर मिलो” वाला मैसेज पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। चौराहे पर लगे कैमरों में आरोपी की बाइक पर छात्रा साफ दिखाई दे रही थी। इसी आधार पर मोबाइल और बाइक की लोकेशन खंगाली गई और आरोपी का ठिकाना पकड़ा गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थरवई थाना क्षेत्र में पुराना पुल, मनसइता नदी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल चाकू, फावड़ा और बाइक पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
8 महीने पुरानी सोशल मीडिया दोस्ती बनी जानलेवा
जांच में सामने आया कि आरोपी और छात्रा की पहली मुलाकात जून में हुई थी। इसके बाद इंस्टाग्राम, फेसबुक और वीडियो कॉलिंग पर दोनों की बातचीत बढ़ती गई। आरोपी की शादी तय होने की जानकारी मिलते ही छात्रा उससे शादी के लिए दबाव बनाने लगी। आरोपी आठ नवंबर से अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी पर आया था, और इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस पूछताछ जारी, कई चौंकाने वाली जानकारियां और मिलने की उम्मीद
डीसीपी ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। उसके फोन डाटा, लोकेशन और चैटिंग की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस अपराध की योजना पहले से बनाई गई थी और आरोपी इसे अंजाम देने के बाद भी खुद को सामान्य दिखाता रहा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: शहीद पथ पर बेकाबू स्कॉर्पियो की सनक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर बनी
