
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है कि खूंखार नक्सली नेता हिड़मा को मारा गया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई पुलिस और नक्लियों की मुठभेड़ में उसे मार गिराया है। सरकार ने इस पर एक करोड़ का इनाम रखा था। खबर तो यह भी है कि उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का का भी एनकाउंटर कर दिया गया है। इतना ही नहीं दोनों के मारे जाने की फोटो भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस हमले की आधिकारिक पुष्टि की है। बता दें कि हिड़मा 76 सीआरपीएफ जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड है। ऑपरेशन टीम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर बातचीत की है।
दरअसल, यह मुठभेड़ की घटना सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र की है, जहां दो दिन से नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आज 18 नवंबर की सुबह हुई इस गोलीबारी में 6 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें मओवादियों का नेता भी मारा गया है। फिलहाल सुरक्षा बल का मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की एर्राबोर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों का मूवमेंट हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर रात में DRG के जवान मौके पर पहुंचे और यह मुठभेड़ शुरू हो गई।
हिड़मा मूल रुप से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पूर्वती गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह बचपन से ही नक्सल संगठन में चला गया था। वह नक्सलियों का नेता था, सुकमा में कई सारे हमले की प्लानिंग भी इसकी ही देखरेख में होती थी। हिड़मा नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का कमांडर भी था। इतना ही नहीं उसने कई नक्सली अटैक में कामायाबी भी हासिल की है। कह सक्त हैं कि वह नक्सल हमले का मास्टरमाइंड था। वह इससे पहले एयर एरिया कमेटी में भी रह चुका है। उसकी ही प्लानिंग में 21 जवान शहीद हुए थे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।