राख की आंधी से दर्जन भर गांवों में खाना भी नहीं बना पा रहें ग्रामीण, त्वचा में हो रही खुजली

कोरबा के दर्जन भर गांव प्रदूषण से आजिज आ चुके हैं। थोड़ी सी तेज चलती हवा भी राख की आंधी सी महसूस होती है। आलम यह है कि ग्रामीण घरों में खाना भी नहीं बना पा रहे हैं। त्वचा पर लगातार खुजली होती रहती है।

Contributor Asianet | Published : Feb 10, 2023 2:19 PM IST / Updated: Feb 10 2023, 07:51 PM IST

कोरबा। कोरबा के दर्जन भर गांव प्रदूषण से आजिज आ चुके हैं। थोड़ी सी तेज चलती हवा भी राख की आंधी सी महसूस होती है। आलम यह है कि ग्रामीण घरों में खाना भी नहीं बना पा रहे हैं। त्वचा पर लगातार खुजली होती रहती है। बारिश के मौसम में यही राख कीचड़ में तब्दील हो जाती है। गांवो में प्रदूषण यूं ही नहीं फैला है, बल्कि एनटीपीसी जमनीपाली पावर प्लांट से उत्सर्जित राख इसकी प्रमुख वजह है।

इन गांवों में रहने वालों को झेलनी पड़ती है परेशानी

Latest Videos

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, समस्याओं के हल के लिए किए गए आंदोलन के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों ने समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया था। पर स्थिति जस की तस है। राख उड़कर घरों में जा रहा है। इसके पहले कलेक्टर ने भी इसका संज्ञान लिया था और एनटीपीसी जमनीपाली की धनरास राखड़ बांध में प्रदूषण रोकथाम के उपायों में लापरवाही की जांच का निर्देश भी दिया था। राखड़ बांध से धनरास समेत आसपास के जटांगपुर, झोरा, छुरीखुर्द, गांगपुर, सलोरा, बिशनपुर, चोरभट्टी, बरेड़ीमुड़ा, चोरभट्टी और नवागांव कला गांव में रहने वालों परेशानी झेलनी पड़ रही है।

राखड़ डैम बंद करा धरने पर बैठे ग्रामीण

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि राख उड़कर घरों में जा रहा है। उससे उनका जीना दुश्वार हो गया है। राख को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी ठीक से नहीं कराया जा रहा है। यही वजह है कि जहरीला राख उड़कर आसमान में बादल का रूप ले रहा है। नाराज ग्रामीणों ने राखड़ डैम बंद करा कर एनटीपीसी वाइट हाउस के सामने धरने पर बैठ गए।

लिखित आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

इस दरम्यान अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच कई घंटे बहस भी हुई। मजबूरन एनटीपीसी के अधिकारियों को लिखित तौर पर आश्‍वासन देना पड़ा कि सात दिन के भीतर मांगे पूरी की जाएंगी। उसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि आसमान में उड़ रही राख की वजह से पेड़ पौधों के पत्तों पर भी राख जमा हो गयी है, उनके पत्ते काले हो गए हैं।

राखड़ बांध से उड़ रही राख?

दरअसल, एनटीपीसी कोरबा संयंत्र में रोज करीबन 42 हजार टन कोयला जलाया जाता है। इसमें राख निकालकर राखड़ बांध पहुंचायी जाती है। यह बांध भराव की स्थिति में है। गर्मी में राख सूख जाती है। जिसकी वजह से हवा चलने पर उड़ कर गांव में पहुंच रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts