छत्तीसगढ़: 10 साल में माओवादियों का इलाका आधा! अब तक 287 ढेर

Published : Dec 22, 2024, 04:26 PM IST
Maoist

सार

छत्तीसगढ़ में माओवादियों का प्रभाव क्षेत्र घटकर 8,500 वर्ग किलोमीटर रह गया है। सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है। मार्च 2026 तक माओवाद खत्म करने का लक्ष्य है। 

रायपुर न्यूज: दक्षिण छत्तीसगढ़ में माओवादियों का प्रभाव कम होता जा रहा है. इनका क्षेत्र जो पहले 18।000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था। अब घटकर 8,500 वर्ग किलोमीटर रह गया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. वास्तविक क्षेत्र इससे भी कम हो सकता है. क्योंकि किसी भी घटना के बाद आसपास के 50 वर्ग किलोमीटर को प्रभावित माना जाता है. सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक माओवाद को खत्म करना है.

क्या है त्री स्तरीय योजना

  1. माओवाद को खत्म करने के लिए तीन स्तरीय रणनीति अपनाई गई है।
  2. पहला- सुरक्षा बलों ने रक्षात्मक रवैया छोड़कर आक्रामक रुख अपनाया है.
  3. दूसरा- केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाया गया है.
  4. तीसर- माओवाद प्रभावित गांवों में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. जिसे माओवादी चालाकी से रोक देते थे. इस रणनीति की वजह से पिछले 10 सालों में माओवाद प्रभावित इलाकों में कमी आई है. लोकेशन। मोबाइल और मीडिया पर नजर

मोबाइल और सोशल मीडिया से रखी जा रही नजर

सुरक्षा बल अब माओवादियों के गढ़ में घुसकर कार्रवाई कर रहे हैं। वे लोकेशन। मोबाइल और सोशल मीडिया की मदद से माओवादियों पर नजर रख रहे हैं। कॉल लॉग और फोरेंसिक जैसे वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। माओवादियों से 98 करोड़ रुपये जब्त होने के साथ ही उनके फंडिंग चैनल बंद हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया। 'कुल मिलाकर माओवादी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में फैले पांच से छह जिलों तक ही सीमित हैं। इन इलाकों को फिर से हासिल करने और मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद खत्म करने का लक्ष्य है।'

मारे गए 287 माओवादी

सुरक्षा बलों ने इस साल बड़ी संख्या में माओवादियों को ढेर किया है। 287 माओवादी मारे गए। 992 गिरफ्तार हुए और 837 ने आत्मसमर्पण किया। 2024 में माओवादियों के खिलाफ मुठभेड़ पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा हैं। देशभर में कुल 156 मुठभेड़ हुईं। जिनमें से 112 छत्तीसगढ़ में हुईं। इन 112 मुठभेड़ों में से 102 बस्तर क्षेत्र में हुईं। सूत्रों का कहना है कि माओवादियों का प्रभाव क्षेत्र पहले के 18।000 वर्ग किलोमीटर से घटकर 8।500 वर्ग किलोमीटर रह गया है। हालांकि। वास्तविक क्षेत्र इससे भी कम हो सकता है। क्योंकि अगर एक भी घटना होती है तो आसपास का 50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र माओवाद से प्रभावित माना जाता है।

माओवादियों की कमर तोड़ी

माओवादियों से जब्त 98 करोड़ रुपए ने उनके फंडिंग नेटवर्क को कमजोर कर दिया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें माओवादियों के चंगुल से बाहर निकाला जा रहा है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस