एक शादी ऐसी भी... ना सिंदूर ना मंगलसूत्र, मंत्र की जगह पढ़ी गई संविधान

Published : Dec 22, 2024, 02:23 PM IST
anokhi shadi

सार

जशपुर के पत्थलगांव में एक अनोखी शादी चर्चा में है, जहां दूल्हा-दुल्हन ने बिना किसी रस्म के संविधान की शपथ लेकर जीवन भर साथ रहने का फैसला किया। गुरु घासीदास जयंती पर हुए इस विवाह में न बैंड बाजा था, न फेरे, सिर्फ़ संविधान की गूंज।

जशपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में ना तो बैंड बजा और ना ही कोई बारात निकली। शादी की कोई भी रस्म पूरी नहीं की गई। पत्थलगांव के ग्राम पंचायत कापू में हुई इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां दूल्हा-दुल्हन ने परिवार और समाज के सामने भारत का संविधान हाथ में लेकर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इस फैसले का दोनों के परिवार और समाज ने भी समर्थन किया।

शादी के दौरान नहीं हुई कोई रस्म

इस अनोखी शादी में सात फेरे, बैंड बाजा, यहां तक ​​कि शादी के दौरान की जाने वाली कोई भी रस्म पूरी नहीं की गई। समाज के सामने दूल्हा-दुल्हन ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ ली। इस अनोखी शादी को दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता के साथ-साथ समाज के लोगों ने भी खुशी-खुशी स्वीकार किया। दोनों पक्षों के लोग आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।

गुरु घासीदास जयंती पर विवाह

कापू गांव में गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर वर-वधू ने विवाह कर लिया। अब हर कोई इस विवाह की तारीफ कर रहा है। क्षेत्र में यह विवाह चर्चा का विषय बन गया है। दोनों ने सात फेरे लेने की बजाय संविधान की शपथ लेकर विवाह किया। विदाई में न फेरे, न मंगलसूत्र, न सिंदूर, कोई रस्म नहीं निभाई गई। वर-वधू ने बाबा साहब अंबेडकर की फोटो के सामने संविधान की शपथ ली और जीवन भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया।

मंत्र की जगह पढ़ी गई संविधान

विवाह में वैदिक मंत्रों का उच्चारण नहीं हुआ, सिर्फ संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई और एक-दूसरे को वरमाला डालकर बेहद सादगी से विवाह संपन्न हुआ। वर-वधू के परिजनों का मानना ​​है कि इस तरह के विवाह से खर्च कम होगा और लोगों में संविधान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। कापू जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य विजय शर्मा का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों ने हमेशा से भारत के संविधान को सर्वोच्च स्थान दिया है। इसी भावना से प्रेरित होकर इस जोड़े ने भी गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर यह अनूठी शादी करने का फैसला किया है। इसमें फिजूलखर्ची से दूर रहकर सादगी से शादी करने का संदेश दिया गया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस