
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति से हुए विवाद से आहत होकर एक महिला अपने 6 साल के बच्चे सहित ट्रेन के आगे कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला बुरी तरह जख्मी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी हालत नाजुक है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। महिला ने दूसरी शादी की थी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मां ने बेटे के साथ ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग
तोरवा थाने के टीआई सुनील तिर्की ने बताया कि सकरी थाना क्षेत्र के घुरू-अमेरी में रहने वाली 26 साल की निशा मधुकर तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती है। निशा अपने पहले को विवाद के चलते छोड़ चुकी है। उसने दूसरी शादी की है। निशा अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी थी, लेकिन बेटा देवांश पहले पति हरनारायण मधुकर के साथ ही रहता था।
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि तीन महीने पहले ही निशा देवांश को अपने साथ लेकर गई थी। 11 जुलाई की दोपहर वह बेटे को लेकर लालखदान ओवरब्रिज की तरफ चली गई। संभवत: उसके दिमाग में पहले से ही सुसाइड का विचार था। मां-बेटे काफी देर तक वहां घूमते रहे। दोनों रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते रहे।
बिलासपुर सुसाइड केस और शॉकिंग क्राइम
पुलिस के मुताबिक, उसी समय बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गतौर की तरफ एक मालगाड़ी का गुजरना हुआ। अचानक निशा बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन निशा ट्रेन की टक्कर से दूर जाकर गिरी। घटना की जानकारी लोको पायलट ने गाड़ी रोककर इसकी सूचना जीआरपी को दी। उन्होंने तोरवा पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल महिला को अस्पताल भेजा गया।
बिलासपुर में पति-पत्नी और सेकंड मैरिज का शॉकिंग केस
पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया है कि घटना से दो दिन पहले निशा का पहला पति हरनारायण बेटे से मिलने आया था। माना जा रहा है कि उसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। चूंकि महिला बेहोश है, इसलिए पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। निशा की दूसरी शादी के बाद से पहले पति से विवाद चल रहा था। बच्चे से मिलने के बहाने हरनारायण अकसर निशा के पास आने लगा था।
यह भी पढ़ें
बेंगलुरु डबल मर्डर:बैटमेन के दुश्मन द जोकर से इंस्पायर निकला ये Killer
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।