जब खुद बाइक चलाने उतरे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूरा रायपुर देखता रह गया!

Published : Nov 04, 2025, 11:33 AM IST
mrf national supercross championship raipur 2025

सार

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर रायपुर में 8-9 नवंबर को एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाइक चलाकर युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया और जिम्मेदार रफ्तार की सीख दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष पर राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम इस बार रफ्तार, रोमांच और जिम्मेदारी का प्रतीक बनने जा रहा है। 8 और 9 नवंबर को यहां आयोजित होने जा रहा MRF नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 न केवल युवाओं के जोश का मंच बनेगा, बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग और ट्रैफिक अनुशासन का संदेश भी देगा।

मुख्यमंत्री ने बाइक चलाकर दिया संदेश: ‘रफ्तार हो, पर संयम के साथ’

कार्यक्रम से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद बाइक चलाकर युवाओं को ‘सेफ ड्राइविंग’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में अपार ऊर्जा है और इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना सरकार की प्राथमिकता है।

“जीवन अनमोल है, इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और सड़क पर रेसिंग न करें। रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं।” - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि नई पीढ़ी में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना जगाने का अवसर है।

यह भी पढ़ें: महक और परी का ‘सड़क शो’ वायरल, ऑटो ड्राइवर से भिड़ीं, लोग बोले - पब्लिसिटी स्टंट!

छत्तीसगढ़ बनेगा मोटर स्पोर्ट्स का नया हब

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह आयोजन राज्य में मोटर स्पोर्ट्स संस्कृति को नई पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया, “हमारा मकसद युवाओं में रफ्तार के साथ जिम्मेदारी का भाव जगाना है। रेसिंग सड़क पर नहीं, बल्कि सुरक्षित ट्रैक पर हो — यही हमारा संदेश है।” इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में देश के शीर्ष बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे। MRF के सहयोग से आयोजित यह इवेंट छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर नई पहचान दिलाने जा रहा है।

सुरक्षित रेसिंग ट्रैक बनेगा आकर्षण का केंद्र

इस सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप की सबसे खास बात यह है कि रेसिंग सड़क पर नहीं, बल्कि विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैक पर होगी, जिसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। सुरक्षा के लिए ट्रैक पर बैरियर, हेलमेट जोन, मेडिकल सपोर्ट और ट्रैक मार्शल की तैनाती की जाएगी।

युवाओं में बढ़ेगा अनुशासन और उत्साह

रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के युवाओं में जिम्मेदारी, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाने का माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला छत्तीसगढ़ ऐसा होगा, जहां युवा गति के साथ सुरक्षा, रफ्तार के साथ संयम और उत्साह के साथ अनुशासन को अपनाएंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर उड़ान भरेगा शौर्य! नवा रायपुर में होगा वायुसेना का भव्य एयर शो

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली