नक्सली अब Whatsapp मैसेज से करेंगे सरेंडर, यह 5 मोबाइल नंबर हैं सबसे खास

Published : Mar 21, 2025, 06:32 PM ISTUpdated : Mar 21, 2025, 06:33 PM IST
WhatsApp

सार

गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। 'आओ खुशहाल जिंदगी की ओर' अभियान के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने भी अपील की।

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) को मुख्यधारा में लौटने का मौका देने के लिए पुलिस ने आत्मसमर्पण अभियान तेज कर दिया है। गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां वे कॉल, मैसेज या WhatsApp के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ‘आओ खुशहाल जिंदगी की ओर’ नामक इस अभियान के तहत पोस्टर जारी किए गए हैं जिसमें नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई है।

आत्मसमर्पण के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (SP) ने आत्मसमर्पण के लिए पांच मोबाइल नंबर जारी किए हैं:

  • 9479190067
  • 9179987988
  • 9131897730
  • 8103062326
  • 6260754858

नक्सली इन नंबरों पर कॉल, मैसेज या WhatsApp के जरिए संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आत्मसमर्पण करने वालों को सुरक्षा और पुनर्वास योजनाओं का लाभ मिलेगा।

आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों की अपील

हाल ही में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने भी अपने साथियों से हथियार छोड़ने और घर लौटने की अपील की है। उनका कहना है कि माओवादी विचारधारा उन्हें गुमराह कर रही थी लेकिन अब वे शांतिपूर्ण और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

बिना डरे करें आत्मसमर्पण

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा: नक्सली डरे नहीं, वे किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन या थाना जाकर आत्मसमर्पण कर सकते हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता, घर, रोजगार और शिक्षा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली