बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवानों की मौत

सार

बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया। हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। कुटरू मार्ग पर हुई इस घटना के बाद मुठभेड़ जारी।

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग पर बेदरी-अंबेली नाला के पास किया गया। मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। हमले में जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया गया है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर हमला किया है। हमले में 9 जवानों की मौत की पुष्टि की गई है। कुछ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। DRG दंतेवाड़ा के सात जवानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Latest Videos

नक्सलियों ने कैसे किया हमला

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हमला हुआ है, वह नक्सलियों का इलाका है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। कई जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों के काफिले में एक से अधिक वाहन चल रहे थे। छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ विवेकानंद सिन्हा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान बीजापुर के पास कुटरू के पास ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जवानों के हताहत होने के बारे में उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

इंस्टाग्राम पर LIVE आकर लड़की ने किया सुसाइड, ये वजह आई सामने

सावधान इंडिया देख तांत्रिक बना कातिल, गंगाजल में मिलाया ज़हर, ली 3 की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान पर फूटा प्रफुल्ल बख्शी का गुस्सा, दिया बड़ा बयान
Pahalgam Terror Attack : ठप्प हो गया सबकुछ, क्यों बेकार बैठे हैं जम्मू कश्मीर के लोग