सार

छत्तीसगढ़ में एक तांत्रिक ने 'सावधान इंडिया' देखकर तीन लोगों की हत्या कर दी। उसने गंगाजल में सायनाइड मिलाकर दो युवकों को मार डाला और तीसरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रायपुर न्यूज: पैसे बरसाने का दावा करने वाले तांत्रिक ने टीवी शो देखने के बाद तीन लोगों की हत्या कर दी। घटना छत्तीसगढ़ की है, जहां तांत्रिक ने टीवी शो 'सावधान इंडिया' देखने के बाद हत्या की साजिश रची। आरोपी ने गंगाजल में सायनाइड मिलाकर युवकों की हत्या की। यह मामला तीन महीने तक रहस्यमय बना रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, हालांकि पुलिस ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तांत्रिक के झांसे में कैसे आए युवक

मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी और दुर्ग जिले का है। तीन युवकों की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसने रायपुर के दो लोगों को तंत्र पूजा का झांसा देकर ठगा। वह खुद को 'तांत्रिक' बताता था और पैसे बरसाने का दावा करता था। उसने युवकों को अपने जाल में फंसाया। उनसे डेढ़-डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। जब दोनों युवकों का काम नहीं हुआ तो उन्होंने तांत्रिक से अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। और यहीं से कहानी शुरू हुई।

'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी लीक'

तांत्रिक ने 'सावधान इंडिया' टीवी शो में दिखाया कि पानी में साइनाइड मिलाने से लोगों की मौत होती है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह का पता नहीं चलता। आरोपी तांत्रिक ने साइनाइड मंगवाया और एक जानवर पर आजमाया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने रायपुर के दोनों युवकों को अलग-अलग दिन बुलाया और गंगाजल में साइनाइड मिलाकर पिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया। इसमें डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। पुलिस इसे स्वाभाविक मौत मानकर जांच करती रही।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

यह मामला तीन महीने तक रहस्यमय बना रहा। तीसरी घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। दुर्ग के धनोरा निवासी आरोपी तांत्रिक सुखवंत साहू एक कंप्यूटर सेंटर का संचालक है। आरोपी सुखवंत ने अपने तीसरे साथी की धमतरी में पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को सुनसान जगह पर फेंककर वह फरार हो गया। धमतरी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी तांत्रिक सुखवंत साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। जांच और पूछताछ में पता चला कि इसी आरोपी ने उन दो लोगों की भी हत्या की है।

टीवी शो देखकर रची साजिश

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 'सावधान इंडिया' टीवी शो देखने के बाद पूरी साजिश रची। उसने शो का एक एपिसोड देखने के बाद साइनाइड का इस्तेमाल किया और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। उसने गंगाजल में साइनाइड मिलाकर दो युवकों की हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 

बिहार में बढ़ती ठंड के साथ तेजी से बढ़ रही है ये बीमारी, जानें और अधिक

नीतीश कुमार ने लालू के ऑफर पर कहा, भटक गए थे, अब हम हमेशा साथ रहेंगे!