
रायगढ़। चुनावी दौर में सभी दलों के शीर्ष नेता रैलियां करने में जुट गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ में सभा के दौरान मंच से विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विजय शंखनाद के साथ सभा कर जनता को साधने की कोशिश की।
6350 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट की सौगात
सभा ने पीएम ने G-20 सम्मेलन से लेकर चंद्रयान पर भारत की सफलता पर बोलने के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति और कांग्रेस सरकार की गलतियों औऱ भाजपा के कार्यों को जनता के सामने रखा। इससे पहले पीएम मोदी ने प्रदेश को 6,350 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट की सौगात दी।
पढ़ें. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरकार लॉन्च करेगी Ayushman Bhava Campaign, जानें क्या होगा लाभ
प्रदेश के नौ जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लाक की सौगात के साथ एक लाख सिक सेल परामर्श कार्ड का वितरण भी किया। इन तीन रेल परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, लोगो को आने-जाने में सुविधा होगी और कोयले के परिवहन में भी आसानी होगी।
ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन
पीएम मोदी ने सभा में विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि भगवान श्री राम का ननिहाल है। मैं यहां देश के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा जा रहा है उसके खिलाफ आपको सचेत कर रहा हूं। पीएम ने कहा कि ये I.N.D.I.A गठबंधन नहीं ये घमंडिया गठबंधन है।
सनातन संस्कृति को ही समाप्त करना चाहते हैं
हैरत की बात ये है कि यह गठबंधन भारत की सनातन संस्कृति को ही समाप्त करना चाहता है। हमारी जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक जुट कर रखी है जिसका विदेशों तक में सम्मान है ये सत्ता पाने के लिए उसे ही तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम अपनी भक्त शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर भी बड़े सुख से खाए थे।
छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस ने अपना एटीएम बनाया
पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को बस लूट रही है। ये सरकार इसे एटीएम की तरह प्रयोग कर रही है। भ्रष्टचार और धांधली कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुकी है। पीएम ने कहा कि वे सोचते हैं कि पता नहीं आगे मौका मिले न मिले जितना हो सको लूट लो।
कांग्रेस घोटालों की राजनीति में अव्वल
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये घोटालों की राजनीति कर बस अपनी तिजोरियां भरने में लगे रहते हैं। उसमें कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरती है। गरीबों के विकास कार्य करने में वह भले ही पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आगे है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।