सार
बीजेपी की सेंटल इलेक्शन कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के 36 कैंडिडेट्स के नामों को फाइनल कर लिया है।
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश का चुनावी बिगुल अनौपचारिक रूप से बज चुका है। राजनीतिक दल, लोगों के बीच अपने अपने दावों और आरोपों के साथ पहुंचना तेज कर दिए हैं। c बीजेपी सूत्रों की मानें तो 39 कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा की गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
किसको कहां से मिला टिकट?
बीजेपी ने छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवेक साहू को मैदान में उतारा है। कमलनाथ वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के खेमे के माने वाले रघुराज कंसाना को मुरैना विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो भिंड जिले के लहार विधानसभा सीट से अमरीश गुड्डू को चुनाव मैदान में उतारा है। लहार सीट से कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह चुनाव मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी को ग्वालियर जिले के डबरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। झाबुआ की थांदला विधानसभा सभ्ट से कल सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है तो इंदौर की देपालपुर सीट से मनोज पटेल प्रत्याशी होंगे। अरविंद पटेरिया को छतरपुर जिले की राजनगर सीट से, बृजबिहारी पटेरिया को सागर जिले की देवरी सीट से और मोहन सिंह राठौड़ को भितरवार विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर इस साल चुनाव होने हैं। इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होने हैं।
गुरुवार को पीएम मोदी पहुंचे थे भोपाल
पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवार को चुनावी राज्य एमपी के भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी।
यह भी पढ़ें: