छत्तीसगढ़ न्यूज: जशपुर में एक रेप पीड़िता ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने के नाम पर मुर्गे और पैसे लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पति ने एसपी से शिकायत की है कि पुलिस ने एफआईआर के लिए पैसे मांगे, साथ ही महिला के मेडिकल के लिए वाहन के नाम पर भी पैसे लिए गए। पुलिस की इस मांग के लिए पीड़िता के पति को अपनी जमीन को गिरवी रखना पड़ा।
दरअसल, 2 दिसंबर को पंडरापाठ में एक महिला के साथ रेप हुआ था। जिसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ईश्वर सोनवानी नाम का युवक उसे जंगल में ले गया और उसके साथ रेप किया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब महिला ने जशपुर एसपी को लिखित शिकायत देकर बताया है कि पंडरापाठ के चौकी प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने के लिए उससे मुर्गे और पैसे मांगे।
आरोप है कि पहले उससे 5 हजार रुपए मांगे गए, लेकिन उसके पास सिर्फ 500 रुपए थे। थाना प्रभारी ने वह पैसे भी ले लिए। जिसके बाद पीड़ित को मेडिकल के लिए बगीचा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गाड़ी का किराया 1500 रुपए देना पड़ा, थाना प्रभारी ने 500 रुपए लिए और 600 का मुर्गा भी ले लिया। साथ ही बताया कि 5 दिसंबर को चौकी प्रभारी के साथ आने के लिए उसे गाड़ी का किराया 3500 रुपए देना पड़ा।
पीड़ित ने कहा है कि उसने 10 हजार रुपए में जमीन गिरवी रखकर ली थी, जिसमें से अब तक 9 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं और खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। इस बीच पुलिस ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढे़ं-
बार डांसर को देख हेडमास्टर का डोला मन, उड़े नोट, मचा बवाल!
छत्तीसगढ़ में 'निक्षय निरामय' अभियान का आगाज़, क्या होगा ख़ास?