नक्सलियों का क्रूर चेहरा: आंगनवाड़ी सहायिका की परिवार के सामने रेता गला

Published : Dec 07, 2024, 04:06 PM IST
Chhattisgarh: Encounter between Dantewada DRG and Naxalites

सार

बीजापुर में नक्सलियों ने एक महिला आंगनवाड़ी सहायिका की उसके परिवार के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में एक महिला आंगनवाड़ी सहायिका की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। एक अधिकारी ने आज (7 दिसंबर) बताया। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर गांव में शुक्रवार रात को हुई।

परिवार के सामने रेता गला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात नक्सली गांव में लक्ष्मी पदम (45) के घर में घुस आए और उसके परिवार के सामने ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने शव को घर के आंगन में फेंक दिया और भाग गए, पुलिस अधिकारी ने बताया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इलाके में सर्च अभियान जारी

उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के साथ ही बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर इस साल अब तक नक्सलियों ने 60 से अधिक लोगों की हत्या की है।

पत्नी की हत्या कर साइकिल से ले गया शव, डैम में दफनाया और दर्ज कराया गुमशुदगी...

जिस दफ्तर में थे चपरासी, अब वहीं बने अफसर, शैलेन्द्र को CGPSC में मिली 2nd रैंक

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस