
रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन दिनों अलग-अलग अंदाज वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां वह आम आदमी की तरह कभी कुली बन जाते हैं तो कभी बाइक और ट्रक चलाते नजर आते हैं। अब छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी अनोखा रूप देखने को मिला। जहां उन्होंने बिलासलपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर का सफर ट्रेन में किया।
इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी बिलासपुर में राज्य सरकार के आवास सम्मेलन में पहुंचे हुए थे। सम्मेलन में शामिल होने के बाद वह रायपुर आने के लिए बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। वह शाम 6 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे और आम यात्रियों की तरह स्लीपर कोच में बैठ गए। इस ट्रेन के सफर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा साथ थीं।
राहुल बोले मोदी सरकार जातीय जनगणना से डर रही है?
राहुल गांधी ने बिलासपुर से केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया। कहा मोदी पता नहीं जातीय जनगणना कराने से डर क्यों रहे हैं? उन्होंने जातीय जनगणना को देश की जरूरत बताया। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे पर भी अडानी का जिक्र किया। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग चोरी छिपे रिमोट दबाते हैं और अडानी को लाभ मिलता है। अडानी को पोर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे कॉन्ट्रैक्ट आदि मिल जाता है। हम रिमोट दबाते हैं तो गरीब और आम लोगों को लाभ मिलता है।
वीडियो में देंखे राहुल गांधी का ट्रेन में सफर
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।