
रायगढ। हम आपको यहां ऐसे ठग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले मैट्रोमोनियल साइट पर नौकरीपेशा महिलाओं से दोस्ती करता है, फिर उनसे पैसे लेकर चंपत हो जाता है। ताजा मामला छत्तीसगढ के रायगढ का है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने मैट्रीमोनियल साइट पर फेंक आईडी से अपनी प्रोफाइल बना रखी है। खुद को इंटलीजेंस ब्यूरो (आईबी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अफसर बताकर कामकाजी महिलाओं को अपने झांसे में लेता था। धरमजयगढ की एक सरकारी नौकरी करने वाली महिला से ठग ने इसी तरह झांसा देकर शादी की और फिर बहाने से लाखो रुपये लेकर चंपत हो गया।
पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
जानकारी के अनुसार, महिला ने एसएसपी सदानंद कुमार से शिकायत की थी कि मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उनके सम्पर्क में एक युवक आया, जिसने खुद को आईबी का अधिकारी बताकर पहले महिला से नजदीकियां बढाईं और कुछ दिन उससे शादी रचा ली। इस दरम्यान युवक ने महिला से बहाने बनाकर 30 लाख रुपए ठग लिए और फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी का असली नाम इन्द्रनाथ है, उसे रोहित नाम से साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से नौकरीपेशा महिलाओं को निशाना बनाता है और उनका शिकार करता है। महिला को खुद को ठगे जाने का एहसास तब हुआ, जब सोशल मीडिया के जरिए ठगी की शिकार अन्य महिलाओं से उसका सम्पर्क हुआ।
2018 में बातचीत, 2021 में शादी
पुलिसिया जांच में सामने आया कि वर्ष 2018 में पीड़िता का परिचय शादी डाट कॉम पर रोहित लकड़ा नाम से बने प्रोफाइल के व्यक्ति से हुआ। खुद को आईबी का अफसर बताने वाले ठग से मुलाकातों के बाद वर्ष 2021 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। ठग उसे बताता था कि वह विभाग से सस्पेंड है। यह बताकर उसने महिला से 70 हजार रुपये ऐंठ लिए और दिल्ली चला गया।
सच का पता चला, तब तक दूसरी लड़की से रचा चुका था शादी
कुछ दिनों बाद ठग रोहित लकड़ा वापस धरमजयगढ आया और बिलासपुर से महिला के नाम से 22 लाख रुपये की स्कोडा कर फाइनेंस करा ली। पीड़िता का कहना है कि जब रोहित उसे अपने बहन की शादी में माटोली, जशपुर लेकर गया तो पता चला कि उसका असली नाम इन्द्रनाथ जाही है। उसके सोशल मीडिया एकाउंट से पता चला कि उसका पूर्व में भी कई महिलाओं से सम्पर्क रहा है और पहले भी वह कई शादियां कर चुका है। जब तक महिला को यह जानकारी हुई, तब तक ठग ने दिल्ली में एक अन्य महिला को झांसा देकर उससे शादी रचा चुका था। धरमजयगढ पुलिस ने खोजबीन के बाद ठग को अरेस्ट किया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।