
रायपुर. Raipur AIIMS News: छत्तसीगढ की राजधानी रायपुर से आई एक दुखद खबर ने सबको हैरान कर दिया है। यहां AIIMS में एक डॉक्टर ने रविवार शाम सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि मृतक ने हॉस्पिटल परिसर में ही फांसी लगकर मौत को गले लगाया। उसने मरने से पहले एक इमोशनल नोट लिखकर दर्द भी बयां किया है। जिसे शेयर करने के कुछ देर बाद ही अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली।
मृतक की पहचान ए रवि कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तेलंगाना के आदिलाबाद का रहने वाला है। फिलहाल वह रायपुर एम्स में एमडी फॉरेंसिक साइंस का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि मृतक रवि 18 अप्रैल को अपने घर गया था 27 अप्रैल को छुट्टी से वापस आया था। इतना ही नहीं 2 मई को उसने अपने परिवार से बात भी की थी। वह उस दौरान पूर्ण रूप से ठीक था।
26 साल के डॉक्टर रवि ने परिवार के लिए जो सुसाइड नोट में लिखा उसके मुताबिक, यहां वर्क प्रेशर ज्यादा है, सॉरी मम्मी पापा, मैं इसे हैंडल नहीं कर पाया। इसके बाद अपने कमरे में लगे पर्दे का फंदा बनाया और सीलिंग फैन से लटक गया
इस मामले में रायपुर के आमानाका पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामले के बारे में आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि डॉक्टर ए रवि कुमार को उनके एक दोस्त ने फोन किया था, लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ गलत होने का शक हुआ और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो रवि का कमरा अंदर से लॉक था, गेट तोड़ने के बाद देखा तो वह सीलिंग पंखे से शव लटक रहा था।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।