रायपुर में 337 लाख से बना आधुनिक उत्कृष्ट विद्यालय, छात्राओं को मिलेगी 30 हजार की पढ़ाई सहायता

Published : Sep 30, 2025, 10:12 AM IST
raipur Government Shashibala Excellence School inaugurated Arun Sao

सार

रायपुर के गुढ़ियारी में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 337 लाख से बने शासकीय शशिबाला उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। छात्राओं को 10वीं-12वीं के बाद उच्च शिक्षा हेतु 30 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई।

रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने 337.01 लाख रुपए की लागत से बने शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद किया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

छात्राओं के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता योजना

श्री साव ने घोषणा की कि राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इससे छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बेटियाँ उच्च शिक्षा हासिल कर अपने सपने पूरे कर सकेंगी।

बचपन की पढ़ाई का अनुभव साझा किया

छात्रा अनुष्का शर्मा के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने अपने बचपन का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी तक उन्होंने गाँव के कच्चे मकान में पढ़ाई की थी। वहाँ शासकीय भवन नहीं था, चटाई लेकर पढ़ाई करनी पड़ती थी और हर शनिवार गोबर से पोताई भी करते थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज सरकार भव्य और आधुनिक विद्यालय बना रही है, इसलिए छात्रों की भी जिम्मेदारी है कि वे मन लगाकर पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।

सरकार का शिक्षा के प्रति संकल्प

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार लगातार स्कूल और उच्च शिक्षा में सुधार कर रही है। अच्छे विद्यालय बनाए जा रहे हैं, बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर अब तेज़ी से विकास कर रहा है और गार्बेज फ्री सिटी अभियान में पूरे देश में चौथे स्थान पर पहुँचा है।

रायपुर के विकास की दिशा

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर अब हाईटेक शहर बन रहा है। यहाँ बाईपास, चौड़ी सड़कों और आधुनिक सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने नवनिर्मित विद्यालय की सराहना करते हुए छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार गरीब परिवारों की चिंता करने वाली और शिक्षा को प्राथमिकता देने वाली सरकार है।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित विद्यालय

नवनिर्मित विद्यालय भवन को आधुनिक सुविधाओं से सजाया गया है।

  • भूतल: पाँच कक्षाएँ, दो स्टोर रूम, बालक-बालिका के लिए पृथक बाथरूम और पार्किंग।
  • प्रथम तल: नौ कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, दो स्टोर रूम और बाथरूम।
  • द्वितीय तल: नौ कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, दो स्टोर रूम और बाथरूम।

विद्यालय परिसर में 165 आर.एम.टी. शेड, मुख्य द्वार, गार्ड रूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, पार्किंग टाइल्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सम्पवेल निर्माण, सेप्टिक टैंक, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है।

लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, वार्ड पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे और श्री रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

संत हरदास राम साहिब जी 34वीं बरसी: CM विष्णु देव साय ने किया नमन, संत परंपरा और सामाजिक सेवा को दी नई दिशा

रायपुर में मैत्री महोत्सव और क्षमादान उत्सव, CM विष्णु देव साय ने जैन समाज को बताया सेवा और परोपकार की मिसाल

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद