कांग्रेस के लिए अधिवेशन से पहले बुरी खबर, छत्तीसगढ़ में ED ने कई नेताओं के ठिकानों पर मारे छापे

Published : Feb 20, 2023, 01:18 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 01:50 PM IST
ed raids

सार

छत्तीसगढ़ में अधिवेशन शुरु होने से पहले ही कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह छह कांग्रेस नेताओं के ठीकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि कोयला लेवी घोटाले में ईडी ने यह छापेमारी की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिवेशन शुरु होने से पहले ही कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार सुबह छह कांग्रेस नेताओं के ठीकानों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि कोयला लेवी घोटाले में ईडी ने यह छापेमारी की है। आपको बता दें कि आगामी 24 फरवरी को छत्तीसगढ में कांग्रेस का अधिवेशन प्रस्तावित है। जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। उसके ठीक पहले ईडी ने कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों के ठीकानों पर छापे मारे। कांग्रेस ने सरकार पर अधिवेशन को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया है।

95 फीसदी विपक्षी नेताओं पर ईडी ने की रेड

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि पिछले नौ सालों में ईडी ने जो रेड की हैं, उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ है। रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है।

कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। "भारत जोड़ो यात्रा" की अपार सफलता से भाजपा की बेचैनी दिखने लगी है। मोदी जी में ज़रा भी ईमानदारी है तो अपने "परम मित्र" के महाघोटालों पर रेड करें। लोकतंत्र को कुचलने के इस प्रयास का हम डट कर सामना करेंगे।

 

 

छापा ध्यान भटकाने की कोशिश: भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते।

 

 

देश सच जानता है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे

उन्होंने आगे लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

 

इनके यहां ईडी की छापेमारी

जिन कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी ने छापेमारी की है। उनमें पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी शामिल हैं। जांच एजेंसी की टीमों ने विधायक देवेंद्र यादव के रायपुर स्थित सरकारी बंगले पर छापा मारा है। एक दिन पहले ही उनका जन्मदिन था।

कोयल के परिवहन पर अवैध वसूली

जांच एजेंसी के अनुसार, प्रति टन कोयले के परिवहन पर राज्य में 25 रुपए की अवैध वसूली हुई थी। नेता, अफसर, व्यापारी इसमें शामिल थे। वर्ष 2021 में अकेले 500 करोड़ रुपए की अवैध वसूली हुई थी। पिछले साल अक्टूबर में भी 40 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़