रायपुर कांड: 16 बार घोंपा चाकू, फिर लड़की का बाल पकड़कर परेड कराता रहा हैवान, पुलिस ने करवा ली खुद की किरकिरी

Published : Feb 20, 2023, 10:32 AM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 11:21 AM IST
law and order in chhattisgarh

सार

छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में एक 16 साल की लड़की को पहले गंडासे से 16 से अधिक वार करके लहूलुहान करने और फिर उसे कई घंटे सड़कों पर परेड कराने के मामले ने पुलिस की किरकिरी करा दी है।

रायपुर(Raipur). छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में एक 16 साल की लड़की को पहले गंडासे से 16 से अधिक वार करके लहूलुहान करने और फिर उसे कई घंटे सड़कों पर परेड कराने के मामले ने पुलिस की किरकिरी करा दी है। बेशक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

यह दिल दहलाने वाला घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार(18 फरवरी) की शाम को हुआ। कई घंटे तक यह सिरफिरा कानून व्यवस्था हाथ में लिए घूमता रहा। इस दौरान न तो लड़की को बचाने कोई आया और न ही पुलिस को सरेआम होते इस जघन्य क्राइम की खबर मिली।

गुढ़ियारी में 16 साल की नाबालिग पर दरिंदे की तरह टूटकर ओमकार तिवारी नामक इस आरोपी ने गंडासे से 16 से ज्यादा बार हमला किया। इसके बाद वो उसके बाल पकड़कर सड़क पर घसीटता रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग को जान से खत्म करना चाहता था। इसके के बाद उसने मिट्टी का तेल छिड़कर खुद भी सुसाइड करने का प्लान बनाया था।

आरोपी अपने से तीन गुना छोटी उम्र की इस लड़की से शादी का दवाब बना रहा था। वो पिछले दो साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। जब नाबालिग ने उसके इरादे कामयाब नहीं होने दिए, तो वो वहशी बन गया।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। भाई ने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन वो अपनी मां के साथ मिलकर बहन को पढ़ा रहा था।अभी वो 11वीं में है।

पुलिस ने अपनी पड़ताल के बाद बताया कि लॉकडाउन के समय पीड़िता आरोपी ओमकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करने गई थी। उसने एक महीने काम किया। तभी से ओमकार उसके घर आता-जाता था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया। वो पीड़िता से पढ़ाई छोड़कर दुकान में काम करने के लिए दबाव बनाने लगा था।

पुलिस ने रविवार को बताया कि 47 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इसने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।

पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक, लड़की शहर के गुढ़ियारी इलाके में ओंकार तिवारी की किराना दुकान पर काम करती थी। तिवारी किशोरी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया और नौकरी छोड़ दी। हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पैसे का विवाद था।

शनिवार की शाम कथित तौर पर शराब के नशे में तिवारी लड़की के घर में घुस गया था। उसने लड़की पर चाकू से हमला किया और उसके गले में वार कर दिया। उसने भागने की कोशिश की लेकिन तिवारी ने उसका पीछा किया और उसके बालों को तब तक घसीटा।

गुंडों में पुलिस का डर होना बहुत जरूरी हैं। वैसे रायपुर पुलिस का कार्य अच्छा है-@Jaydas Manikpuri

धारा लगाएं और सजा भी दिलवाएं, तभी न्याय होगा। सिर्फ सड़क पर पकड़ के घुमाने से ऐसे अपराधी नहीं सुधरेंगे और न ही कानून व्यवस्था-@Stbsp10

लेकिन देर कर दी मेहरबान आते आते! ऐसा सबक मिले कि दोबारा ऐसा करने से पहले उसकी रूह कांप जाए-@subhsend

pic.twitter.com/OiM8ZdqWF8

यह भी पढ़ें

JNU में शिवाजी जयंती पर बवाल, लेफ्ट समर्थक स्टूडेंट्स पर तस्वीर फेंकने का आरोप, IIT छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड से जुड़ा है मामला

ओवैसी ने आधी रात किया tweet-'मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला, 2014 के बाद यह चौथी घटना'

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति