रायपुर कांड: 16 बार घोंपा चाकू, फिर लड़की का बाल पकड़कर परेड कराता रहा हैवान, पुलिस ने करवा ली खुद की किरकिरी

छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में एक 16 साल की लड़की को पहले गंडासे से 16 से अधिक वार करके लहूलुहान करने और फिर उसे कई घंटे सड़कों पर परेड कराने के मामले ने पुलिस की किरकिरी करा दी है।

रायपुर(Raipur). छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में एक 16 साल की लड़की को पहले गंडासे से 16 से अधिक वार करके लहूलुहान करने और फिर उसे कई घंटे सड़कों पर परेड कराने के मामले ने पुलिस की किरकिरी करा दी है। बेशक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

यह दिल दहलाने वाला घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार(18 फरवरी) की शाम को हुआ। कई घंटे तक यह सिरफिरा कानून व्यवस्था हाथ में लिए घूमता रहा। इस दौरान न तो लड़की को बचाने कोई आया और न ही पुलिस को सरेआम होते इस जघन्य क्राइम की खबर मिली।

गुढ़ियारी में 16 साल की नाबालिग पर दरिंदे की तरह टूटकर ओमकार तिवारी नामक इस आरोपी ने गंडासे से 16 से ज्यादा बार हमला किया। इसके बाद वो उसके बाल पकड़कर सड़क पर घसीटता रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग को जान से खत्म करना चाहता था। इसके के बाद उसने मिट्टी का तेल छिड़कर खुद भी सुसाइड करने का प्लान बनाया था।

आरोपी अपने से तीन गुना छोटी उम्र की इस लड़की से शादी का दवाब बना रहा था। वो पिछले दो साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। जब नाबालिग ने उसके इरादे कामयाब नहीं होने दिए, तो वो वहशी बन गया।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया कि जब वो छोटे थे, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। भाई ने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन वो अपनी मां के साथ मिलकर बहन को पढ़ा रहा था।अभी वो 11वीं में है।

पुलिस ने अपनी पड़ताल के बाद बताया कि लॉकडाउन के समय पीड़िता आरोपी ओमकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करने गई थी। उसने एक महीने काम किया। तभी से ओमकार उसके घर आता-जाता था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया। वो पीड़िता से पढ़ाई छोड़कर दुकान में काम करने के लिए दबाव बनाने लगा था।

पुलिस ने रविवार को बताया कि 47 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इसने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।

पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक, लड़की शहर के गुढ़ियारी इलाके में ओंकार तिवारी की किराना दुकान पर काम करती थी। तिवारी किशोरी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया और नौकरी छोड़ दी। हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पैसे का विवाद था।

शनिवार की शाम कथित तौर पर शराब के नशे में तिवारी लड़की के घर में घुस गया था। उसने लड़की पर चाकू से हमला किया और उसके गले में वार कर दिया। उसने भागने की कोशिश की लेकिन तिवारी ने उसका पीछा किया और उसके बालों को तब तक घसीटा।

गुंडों में पुलिस का डर होना बहुत जरूरी हैं। वैसे रायपुर पुलिस का कार्य अच्छा है-@Jaydas Manikpuri

धारा लगाएं और सजा भी दिलवाएं, तभी न्याय होगा। सिर्फ सड़क पर पकड़ के घुमाने से ऐसे अपराधी नहीं सुधरेंगे और न ही कानून व्यवस्था-@Stbsp10

लेकिन देर कर दी मेहरबान आते आते! ऐसा सबक मिले कि दोबारा ऐसा करने से पहले उसकी रूह कांप जाए-@subhsend

pic.twitter.com/OiM8ZdqWF8

यह भी पढ़ें

JNU में शिवाजी जयंती पर बवाल, लेफ्ट समर्थक स्टूडेंट्स पर तस्वीर फेंकने का आरोप, IIT छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड से जुड़ा है मामला

ओवैसी ने आधी रात किया tweet-'मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला, 2014 के बाद यह चौथी घटना'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result