सार

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में शिवाजी जयंती पर हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ गया है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) और लेफ्ट के स्टूडेंट्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले। ABVP का आरोप है कि लेफ्ट समर्थक स्टूडेंट्स ने शिवराजी का अपमान किया।

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में शिवाजी जयंती पर हुई मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ गया है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) और लेफ्ट के स्टूडेंट्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले। ABVP का आरोप है कि लेफ्ट समर्थक स्टूडेंट्स ने शिवराजी का अपमान किया। जानिए पूरा मामला…

pic.twitter.com/oHqDGLLmyR

शिवाजी की तस्वीर फेंकने का आरोप, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.कहा जा रहा है कि ABVP जेएनयू में शिवाजी जयंती मना रहा था, तभी वहां पहुंचे JNUSU के स्टूडेंट्स ने वहां से तस्वीर फेंक दी। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

2. इसके बाद JNUSU छात्र संघ के आफिस के बाहर जमकर हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

3. जेएनयू राजनीति अखाड़ा बना हुआ है। इससे पहले जेएनयू में लेफ़्ट ने बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री India:The Modi Question' की स्क्रीनिंग की थी, तब भी विवाद हुआ था।

4.ABVP महासचिव ने tweet किया शिवाजी जयंती पर हमने एक्टिविटी सेंटर में एक तस्वीर रखी थी। लेकिन SFI से जुड़े छात्रों ने उसे कमरे से बाहर फेंक दिया और माला को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया।

5. हालांकि NSUI महासचिव ने कहा कि ABVP सदस्यों ने JNUSU कार्यालय में शिवाजी का चित्र रखा था, जिसके लिए JNUSU प्रतिनिधिमंडल से अनुमति की आवश्यकता थी।

6. इधर, मामले को नए रंग दिया जा रहा है। वाम-नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र की आत्महत्या पर न्याय की मांग को लेकर मार्च निकालने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है। बल्कि शिवाजी का अपमान करने का आरोप लगा दिया।

7.IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी की सुसाइड मामले में न्याय की मांग को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने एक विरोध प्रदर्शन रखा था।

8. अनुसूचित जाति समुदाय के 18 वर्षीय सोलंकी ने 12 फरवरी को आईआईटी के पवई परिसर में एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिवार को उसकी मौत में साजिश का संदेह है और कहा कि उसे जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा।

9. जेएनयूएसयू ने एक बयान में कहा,"एबीवीपी ने एक बार फिर छात्रों पर हमला किया है। यह दर्शन सोलंकी के पिता के आह्वान पर कैंडल लाइट मार्च के तुरंत बाद किया गया था। जातिगत भेदभाव के खिलाफ आंदोलन को पटरी से उतारने एबीवीपी ने एक बार फिर ऐसा किया है।"

10. ABVP ने आरोप से इनकार किया और वामपंथी समूह पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर से माला निकालकर फेंकने का आरोप लगाया। छात्र संगठन ने कहा कि उसने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया। एबीवीपी ने एक बयान में कहा, "कार्यक्रम के तुरंत बाद, वामपंथी छात्र वहां आए और तस्वीर से माला हटाकर फेंक दी।"

यह भी पढ़ें

मेघालय में वोटिंग के पहले बीजेपी अध्यक्ष बोले-मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं, हमारी पार्टी को कभी दिक्कत नहीं हुई...

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया बोले- BJP मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है, ऐसा हुआ तो बजट कैसे बनेगा