छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाईः रायपुर मेयर एजाज ढेबर के कारोबारी भाई अनवर हुए अरेस्ट, महापौर से फिर हो रही पूछताछ

Published : May 06, 2023, 06:27 PM IST
अनवर ढेबर

सार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ही अवैध मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके चलते रायपुर मेयर एजाज ढेबर के कारोबारी भाई अनवर को पीएमएलए के तहत अरेस्ट किया गया है। उनको पहले 3 बार समन भेजा जा चुका था।

रायपुर (raipur news). छत्तीसगढ़ में विधानसभा से पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में हुए घोटालों की जांच कर रही है। इसके चलते पहले कोल कारोबारियों और अब शराब घोटालों को लेकर कार्रवाई की है। इसके तहत रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के होटल और शराब कारोबारी भाई अनवर को अरेस्ट किया गया है। 3 समन भेजने के बाद भी जब अनवर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। शुक्रवार की रात एक होटल में छिपने की जानकारी मिली थी।

3 बार समन भेजने के बाद भी नहीं पहुंचे, अब हुए अरेस्ट

दरअसल मार्च महीने में ढेबर के घर में और ऑफिस में ईडी ने रेड मारी थी। इसके बाद से मेयर एजाज और उनके कारोबारी भाई से लगातार पूछताछ जारी है। मंगलवार के दिन समन जारी कर ऑफिस बुलाया गया था पर वे नहीं पहुंचे और अपनी पहचान छुपाकर होटल में छुप गए। हालांकि ईडी को इसकी जानकारी मिल गई जिसके बाद सीआरपीएफ की एक टीम की सहायता से ईडी ने होटल में दबिश दी और कारोबारी अनवर को अरेस्ट किया। जिस समय उनको गिरफ्तार किया गया वह एक प्राइवेट होटल में अपनी नींद पूरी कर रहे थे।

महापौर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया

कारोबारी अनवर को होटल से अरेस्ट कर ईडी ऑफिस लाया गया जहां से शनिवार के दिन कोर्ट पेश किया गया है। जहां से रिमांड की मांग की है फिलहाल सुनवाई जारी है। अनवर के वकील दिल्ली से आ रहे है। इसके चलते फैसला देर शाम तक आ सकता है। जानकारी हो कि अरेस्ट करने से पहले ईडी ने अनवर ढेबर को 3 बार पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। वहीं शनिवार के दिन एक बार फिर महापौर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि परिवार के अन्य सदस्यों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यो में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शराब करोबार में अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत करते हुए पत्र दाखिल किया था। इस शिकायत के आधार पर ईडी ने कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य जगहों पर कई कारोबारियों के यहां रेड मारी थी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति