कांग्रेस अधिवेधन में स्टीयरिंग कमेटी का फैसला: कार्यसमिति के सदस्यों को मनोनीत करेंगे अध्यक्ष, नहीं होगा चुनाव

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष मनोनीत करेंगे, उनका चुनाव नहीं कराया जाएगा। राजधानी में शुक्रवार को शुरु हुए कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

रायपुर। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष मनोनीत करेंगे, उनका चुनाव नहीं कराया जाएगा। राजधानी में शुक्रवार को शुरु हुए कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में यह तय किया गया कि कार्यसमिति के सदस्यों को मनोनीत किया जाएगा। शाम चार बजे से शुरु हुई सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में छह प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

मतभेद के बादल साफ

Latest Videos

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में बैठक में खुलकर बात हुई। कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी। उसके बाद सर्वसम्मित ये यह तय किया गया। कार्यसमिति के सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा। उनके लिए चुनाव नहीं होगा। सदस्यों को मनोनीत करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। हालांकि पहले खबरें यह आ रही थी कि कार्यसमिति के गठन को लेकर अंदरखाने मतभेद है। कुछ सदस्य मनोनयन तो कुछ सदस्य चुनाव से सदस्यों के चयन की राय दे रहे थे। बहरहाल, स्टीयरिंग कमेटी के फैसले के बाद अब यह साफ हो गया है।

संविधान संशोधन पर विचार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संविधान में भी संशोधन किया जाएगा। स्टीयरिंग कमेटी ने बैठक में यह फैसला भी किया है। सब्जेक्ट कमेटी में इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा होगी। संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

रविवार को राहुल करेंगे संबोधित 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को सुबह 11 बजे अधिवेशन को संबोधित करेंगे, जबकि सोनिया गांधी 11:30 बजे अधिवेशन को संबोधित करेंगी। इसके बाद अधिवेशन में तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जो कृषि, युवा शिक्षा और रोजगार से जुड़ा होगा। यह चर्चा एक से सात बजे तक चलेगी। अधिवेशन के अंतिम दिन यानि रविवार को राहुल गांधी का भाषण होगा। अधिवेशन में अंतिम संबोधन कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे का होगा। वह अधिवेशन को दोपहर दो बजे संबोधित करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग