छत्तीसगढ़ में ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, 11 की मौत, PM ने किया पीड़ितों की फैमिली को PMNRF से 2 लाख रुपए देने का ऐलान

Published : Feb 24, 2023, 11:52 AM ISTUpdated : Feb 24, 2023, 11:54 AM IST
Chhattisgarh 11 people killed 12 injured in pickup van truck collision

सार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर हो जाने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाटापारा में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

रायपुर(Raipur). छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर हो जाने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजधानी रायपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर स्थित भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास 23 फरवरी की देर रात हुए हादसे में एक दर्जन अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाटापारा में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

बलौदाबाजार-भाटापारा के एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि सिमगा क्षेत्र के खिलोरा गांव के रहने वाले पीड़ित अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी पिकअप वाहन की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा, "घटना में चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है।" उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि 10 अन्य को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि 4 लोगों की बलौदाबाजार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

इस बीच ट्रक जब्त कर उसे थाने लाते समय कुकुरडी बाइपास के पास उसमें भीषण आग लग गई। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि पिकअप वाहन में 22 से अधिक लोग सवार थे। ट्रक दाल से भरा था।

यह भी पढ़ें

बहनों को पसंद नहीं थे शौहर, चचेरे भाइयों के दिमाग में कुछ और ही पक रहा था, पिता ने स्पेन से PAK भिजवाकर मरवा डाला

प्यार हुआ इकरार हुआ है?: लूडो खेलते हुए हुआ Love, मुलायम सिंह की दुल्हन बनने सरहद लांघकर भारत आ पहुंची पाकिस्तानी प्रेमिका

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़