थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर: छत्तीसगढ सरकार हर महीने देगी पेंशन, इस शहर में जमा हुए सबसे ज्यादा फॉर्म

Published : Mar 17, 2023, 06:44 PM IST
raipur news government will give pension every month to Third gender

सार

छत्तीसगढ़ से थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार उन्‍हें हर महीने पेंशन देने जा रही है। पेंशन के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसमें भी सहूलियतें दी गई हैं। किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ से थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार थर्ड जेंडर्स को हर महीने पेंशन देने जा रही है। राज्य में पहली बार इस समुदाय के लोगों को पेंशन देने का फैसला किया गया है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में भी सहूलियतें दी गई हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी के चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल के बजट में थर्ड जेंडर के लिए पेंशन का प्रावधान किया है।

350 रुपये प्रति माह दी जाएगी पेंशन

पेंशन की रकम 350 रुपये प्रति माह तय की गई है, जो उनके खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने अब तक 3 हजार 58 थर्ड जेंडर्स की पहचान की है। उनमें से 1 हजार 229 लोगों को पहचान सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है, जबकि 1 हजार 829 थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को सर्टिफिकेट जारी करने का काम चल रहा है।

आवेदनों की जांच के बाद दिया जाएगा पेंशन

विभाग की तरफ से अब तक इस तरह की पेंशन दिव्यांगों,​ विधवाओं, बुजुर्गों, ​परित्यक्तों और निराश्रितों को ही दिया जाता रहा है। इस योजना के आने के बाद एक मार्च से अब तक 600 से ज्यादा इस समुदाय के लोगों ने पेंशन लेने में रूचि दिखाई है और आवेदन किया है। इन आवेदनों की जांच के बाद पेंशन की धनराशि जारी की जाएगी।

किसी से प्रमाणित कराने की जरुरत भी नहीं

थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को पेंशन के आवेदन में सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए भी अहम निर्णय लिए गए हैं। जैसे-उन्हें आवेदन करते समय किसी सरकारी विभाग या अधिकारी से यह प्रमाणित कराने की जरुरत नहीं होगी कि वह थर्ड जेंडर समुदाय से आते हैं। वह खुद ही यह प्रमाणित करेंगे यानि की उन्हें सिर्फ घोषणा पत्र देना होगा कि वे थर्ड जेंड की श्रेणी में आते हैं। तस्वीर लगाना अनिवार्य है।

रायपुर से सबसे ज्यादा आवेदन

विभाग की तरफ से इस योजना का प्रचार-प्रसार भी शुरु कर दिया गया है। आवेदन तेजी से जमा हो रहे हैं। रायपुर जिले से पेंशन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद