थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर: छत्तीसगढ सरकार हर महीने देगी पेंशन, इस शहर में जमा हुए सबसे ज्यादा फॉर्म

छत्तीसगढ़ से थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार उन्‍हें हर महीने पेंशन देने जा रही है। पेंशन के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसमें भी सहूलियतें दी गई हैं। किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ से थर्ड जेंडर्स के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार थर्ड जेंडर्स को हर महीने पेंशन देने जा रही है। राज्य में पहली बार इस समुदाय के लोगों को पेंशन देने का फैसला किया गया है। इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन में भी सहूलियतें दी गई हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें किसी सरकारी दफ्तर या अधिकारी के चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल के बजट में थर्ड जेंडर के लिए पेंशन का प्रावधान किया है।

350 रुपये प्रति माह दी जाएगी पेंशन

Latest Videos

पेंशन की रकम 350 रुपये प्रति माह तय की गई है, जो उनके खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने अब तक 3 हजार 58 थर्ड जेंडर्स की पहचान की है। उनमें से 1 हजार 229 लोगों को पहचान सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है, जबकि 1 हजार 829 थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को सर्टिफिकेट जारी करने का काम चल रहा है।

आवेदनों की जांच के बाद दिया जाएगा पेंशन

विभाग की तरफ से अब तक इस तरह की पेंशन दिव्यांगों,​ विधवाओं, बुजुर्गों, ​परित्यक्तों और निराश्रितों को ही दिया जाता रहा है। इस योजना के आने के बाद एक मार्च से अब तक 600 से ज्यादा इस समुदाय के लोगों ने पेंशन लेने में रूचि दिखाई है और आवेदन किया है। इन आवेदनों की जांच के बाद पेंशन की धनराशि जारी की जाएगी।

किसी से प्रमाणित कराने की जरुरत भी नहीं

थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को पेंशन के आवेदन में सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए भी अहम निर्णय लिए गए हैं। जैसे-उन्हें आवेदन करते समय किसी सरकारी विभाग या अधिकारी से यह प्रमाणित कराने की जरुरत नहीं होगी कि वह थर्ड जेंडर समुदाय से आते हैं। वह खुद ही यह प्रमाणित करेंगे यानि की उन्हें सिर्फ घोषणा पत्र देना होगा कि वे थर्ड जेंड की श्रेणी में आते हैं। तस्वीर लगाना अनिवार्य है।

रायपुर से सबसे ज्यादा आवेदन

विभाग की तरफ से इस योजना का प्रचार-प्रसार भी शुरु कर दिया गया है। आवेदन तेजी से जमा हो रहे हैं। रायपुर जिले से पेंशन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान