छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में गई 11 जवानों की जान, मुठभेड़ जारी, अमित शाह ने CM से की बात

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ है। इसके चलते 11 जवानों की मौत हुई है। नक्सलियों ने सड़क पर IED प्लांट किया था। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़). छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसकी चपेट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी आ गई। इसके चलते DRG के 10 जवान और एक ड्राइवर की जान चली गई।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। अतिरिक्त फोर्स को रवाना किया गया है। दो एंबुलेंस को भी भेजा गया है। घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई है। CRPF के अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से बात की है। उन्होंने केंद्र से राज्य सरकार को हर प्रकार की मदद दिलाने की बात कही।

Latest Videos

नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवानों पर किया गया हमला
सूत्रों के अनुसार DRG के जवानों को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के बाद जवान लौट रहे थे तभी हमला हुआ। इस हमले में शहीद हुए जवानों व वाहन चालक की पहचान सामने आई है।

सीएम भूपेश बघेल बोले- नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “यह घटना दुखद है। हताहत हुए जवानों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अंतिम दौर में है। नक्सलियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।”

 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ में भी दुख व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मे हुए नक्सली हमले की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालने के दौरान शहीद हुए मॉं भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

 

 

इसे भी पढ़े- कांग्रेस MLA पर नक्सली हमला: काफिले में चल रहीं जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी को बनाया निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह