नैनो से भिड़ंत के बाद पलटी थार: वायरल हो रहीं गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के बाद की तस्वीरें

दुर्ग जिले में एक हादसे बाद के बाद सब लोग भौचक्का रह गए, जब महिंद्रा की दमदार माने जाने वाली SUV Thar और TATA की नैनो कार के बीच सीधे टक्कर हुई। मजबूत माने जाने वाली SUV Thar पलट गयी, जबकि TATA की नैनो का सिर्फ बोनट ही क्षतिग्रस्त हुआ।

Contributor Asianet | Published : Feb 18, 2023 9:55 AM IST / Updated: Feb 18 2023, 03:55 PM IST

रायपुर। दुर्ग जिले में एक हादसे बाद के बाद सब लोग भौचक्का रह गए, जब महिंद्रा की दमदार माने जाने वाली SUV Thar और TATA की नैनो कार के बीच सीधे टक्कर हुई। मजबूत माने जाने वाली SUV Thar पलट गयी, जबकि TATA की नैनो का सिर्फ बोनट ही क्षतिग्रस्त हुआ। इससे भी बड़ी बात यह है कि दोनों गाड़ियों के चालकों को हल्की चोटें आईं, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गाड़ियों के टक्कर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।

तस्वीरें देखने के बाद हर कोई कर रहा टाटा के कार की तारीफ

आप भी सोच रहे होंगे कि यदि दोनों गाड़ियों की आपस में सीधी टक्कर हो जाए तो नैनो का काफी नुकसान होगा। SUV Thar की लांचिंग के बाद से ही आम धारणा यही है कि यह कार काफी स्ट्रांग है, ऐसा नहीं कि कार स्ट्रांग नहीं है। पर दुर्घटना के बाद दोनों गाड़ियों की तस्वीरें देखने के बाद हर कोई टाटा के कार की तारीफ कर रहा है। कहा जा रहा है कि इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतर है।

कम क्षतिग्रस्त हुई टाटा की कारें

दुर्घटना के ऐसे वीडियो पहले भी आ चुके हैं। जिसमें इनोवा, स्कॉर्पियो और एसयूवी गाड़ियों की टाटा के हेरियर, नेक्सान या सफारी से टक्कर हुई है तो उसमें टाटा की कारों का नुकसान मामूली हुआ है, जबकि बाकि गाड़ियां ज्यादा क्षतिग्रस्त हुईं। दुर्घटना के समय मौजूद स्थानीय लोगों का भी कहना है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि टाटा की नैनो कार इतनी स्ट्रांग होगी। देखा जाए तो टाटा की सबसे हल्की गाड़ी से ​सीधी टक्कर में एसयूवी थार का यह हाल हुआ, जो आप तस्वीरों में देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर भी आए दिलचस्प रिएक्शन

दुर्ग के मिनी स्टेडियम चौराहे के पास दोनों कारों में भिड़ंत हुई। यह भी बताया जा रहा है कि नैनो को जो नुकसान हुआ है, उसकी मरम्मत में सिर्फ पांच से आठ हजार रुपये का खर्च आएगा। जिन दो कारों में आमने सामने भिड़ंत हुई है। उनमें नैनो कार कई साल पुरानी है, जबकि थार नई थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर दिलचस्प कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि टाटा के नैनो की थार से आमने सामने हुई टक्कर के बाद का मंजर देख दहशत में हूॅं, और बेइज्जती महसूस हो रही है। फिलहाल, पुलिस दोनों कारों को जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share this article
click me!