
रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के पोस्टर को फाड़कर होलिका में जला दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार को इसका फुटेज वायरल होने के बाद हंगामा शुरु हो गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सात आरोपियों को अरेस्ट भी किया गया है।
पुलिस बल की तैनाती
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, उनमें 5 आरोपी नाबालिग हैं। मामले में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग गुढियारी के ही रहने वाले हैं। उनमें रामनगर निवासी शाहिद खान (19), मोहम्मद समीर (18) शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों को काबू में करने को मशक्कत
आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। लगभग दो हजार प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने लाठी भांजकर उपद्रवियों को खदेड़ा। इसी दरम्यान प्रदर्शन कर रही भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। बताया जा रहा है कि पथराव की घटना में कुछ पुलिस वालों को भी चोटें आई हैं।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला गुढियारी इलाके के कृष्णा नगर का है। वहीं एक बिजली के खंभे पर पोस्टर लगा हुआ था। कुछ अराजक तत्वों ने रात को खंभे पर लगे पोस्टर को फाड़ा और फिर होलिका में जला दिया। आरोपियों में नाबालिग भी शामिल थे। घटना की फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उससे पता चला कि आठ और नौ मार्च की रात में कुछ अराजक तत्वों ने अंधेरे का फायदा उठाकर इस कृत्य को अंजाम दिया, धार्मिक पोस्टर को फाड़कर होलिका में जलाया गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।