
Sarangan Development Projects: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण और भूमिपूजन करते हुए जिले को 186 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 96 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद के रूप में सारंगढ़ सेवा के बाद मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए वह पूरी लगन से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी आई है, और महिलाओं को महतारी वंदन योजना से आर्थिक सहारा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन 2025: बहनों ने CM विष्णु देव को बांधा स्नेह का धागा-जशपुर को मिली ये अनूठी सौगात
सारंगढ़ में बन रहे गौरव पथ, नए गार्डन, पीजी कॉलेज का भवन, इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार और जिला अस्पताल में नए कक्ष जैसे कार्य लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाओं का स्तर बढ़ेगा और जनसुविधाएं सुधरेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विकास के कार्य गति पकड़ चुके हैं। साथ ही सांसद राधेश्याम राठिया और विधायक किरण देव ने भी इस विकास कार्य को सराहा और बताया कि यह जिले की अधोसंरचना को मजबूत करेगा और जनता के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेगा।
यह विकास कार्य सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए नए अवसर और समृद्धि के द्वार खोलेंगे। आने वाले समय में इन परियोजनाओं का पूरी तरह क्रियान्वयन जिले की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को गति देगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर CM सीएम विष्णुदेव साय हुए भावुक, ऐसे दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।