Jashpur Rakhi & Development Promise: रक्षाबंधन पर पीएम आवास व महतारी वंदन योजना की बहनों ने CM विष्णुदेव साय को राखी बांधी। जवाब में, CM ने मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज, 200 बेड अस्पताल और पावर प्लांट की सौगात देकर जशपुर के सुनहरे भविष्य का संकेत दिया।
Vishnu Dev Sai Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न केवल भाई-बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल पेश की, बल्कि जशपुर जिले को कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स की सौगात भी दी। सवाल यह है कि क्या यह वादे जशपुर की तस्वीर बदल देंगे?
रक्षाबंधन का खास दिन और अनोखा सम्मान
मुख्यमंत्री श्री साय के गृह ग्राम बगिया स्थित कैंप कार्यालय में माहौल बिल्कुल पारिवारिक था। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएँ, मितानिन और स्व-सहायता समूह की महिलाएँ राखी लेकर पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी, आशीर्वाद दिया और उनके लंबे, स्वस्थ एवं जनसेवा से भरे जीवन की कामना की।
“मोदी जी की गारंटी मतलब वादा पूरा”-मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा, "रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और सम्मान का प्रतीक है। यह हमें हमारी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने की याद दिलाता है।" उन्होंने यह भी दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार तीन करोड़ जनता के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और मोदी जी की गारंटी का अर्थ है-वादा पूरा होने की गारंटी।

जशपुर के लिए मेडिकल से पावर प्लांट तक की सौगात इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं:-
- मेडिकल कॉलेज
- नर्सिंग कॉलेज
- फिजियोथेरेपी एवं उद्यानिकी कॉलेज
- 200 बिस्तरों का अत्याधुनिक अस्पताल
- हर्राडांड (कुनकुरी) में प्रदेश का पांचवां पावर प्लांट
उन्होंने आश्वासन दिया कि इन प्रोजेक्ट्स के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी और जशपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
भीड़ और माहौल ने बनाया दिन यादगार
इस अवसर पर उपेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधि, हितग्राही महिलाएं और स्व-सहायता समूह की दीदियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। माहौल में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और विकास के वादों की उम्मीद दोनों महसूस हो रही थी।
