ये असली नहीं नकली नोट हैं, Farzi वेबसीरीज की तर्ज पर घर में ही कर रहा था छपाई, पत्नी ने देख लिया, तो टुकडे़-टुकड़े कर डाले

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले शख्स को लेकर बढ़ा खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस शख्स को नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। जब इसके घर की तलाशी ली गई, तब मालूम चला किये नकली नोट छाप रहा था।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 7, 2023 4:26 AM IST
16

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले शख्स को लेकर बढ़ा खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक शख्स को नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था। जब इसके घर की तलाशी ली गई, तब मालूम चला कि वो तो Farzi  वेबसीरिज की तर्ज पर घर में नकली नोट छाप रहा था। माना जा रहा है कि उसके इसे फर्जीवाड़े से पत्नी खुश नहीं थी। यह उसकी हत्या की वजह बन गई।

26

बिलासपुर के उसलापुर थाना क्षेत्र में आरोपी पवन सिंह ठाकुर ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी सती साहू की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करके पॉलीथिन में लपेटकर पानी की टंकी में फेंक दिए थे। आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी।

36

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति ने ग्राइंडर कटर मशीन से लाश के हाथ-पैर को काटकर लाश को जलाने का प्रयास किया था। इस मामले खुलासा तब हुआ, जब नकली नोट की सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर रेड डाली।

46

पुलिस को आरोपी के घर से नकली नोट छापने की मशीन, केमिकल-रंग के अलावा 200 और 500 के नकली नोट भी मिले। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। यह भी पढ़ें-10 साल की Love Story का दर्दनाक अंत, टंकी में 6 टुकड़ों में पैक मिली वाइफ की लाश, घर पर नकली नोट छापता था पति

56

आरोपी ने बताया कि उसके नकली नोट छापने एवं बेचने के कारोबार में पत्नी के हस्तक्षेप करने पर 5 जनवरी को हत्या कर दी थी।

66

पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली, तो नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर मशीन, रिफिल काटरेज, जेरॉक्स पेपर, कलर, 200 एवं 500 का नकली नोट एवं असली नोट, एक नग ग्राइंडर कटर मशीन व अन्य सामाग्री जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें-जब 'जानेमन' के सिर पर खून सवार हुआ, किसी वेबसीरिज के Killer से कहीं अधिक खतरनाक तरीके से दी मौत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos