10 साल की Love Story का दर्दनाक अंत, टंकी में 6 टुकड़ों में पैक मिली वाइफ की लाश, घर पर नकली नोट छापता था पति

छत्तीसगढ़ में लव मैरिज के बावजूद अपनी पत्नी पर शक करते हुए पति ने उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी। पत्नी की लाश के 6 टुकड़े करके उसे पॉलिथीन में अच्छे से पैक कर छत पर रखी पानी की टंकी में छुपा दिया। आशंका है कि लाश डेढ़ से दो महीने पुरानी है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 6, 2023 4:36 AM IST / Updated: Mar 06 2023, 02:26 PM IST
15

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में लव मैरिज के बावजूद अपनी पत्नी पर शक करते हुए पति ने उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी। पत्नी की लाश के 6 टुकड़े करके उसे पॉलिथीन में अच्छे से पैक कर छत पर रखी पानी की टंकी में छुपा दिया। आशंका है कि लाश डेढ़ से दो महीने पुरानी है। आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में माना कि दो महीने पहले उसने चरित्र पर शंक होने पर पत्नी की हत्या करके लाश को काटकर छिपाया था। इस मामले का खुलासा भी विचित्र तरीके से हुआ। पुलिस ने आरोपी को नकली नोटों के साथ पकड़ा था। जब पुलिस उसके घर की तलाश लेने पहुंची और टंकी खोलकर देखी, तो होश उड़ गए। घर में नकली नोटों के बंडल, नोट बनाने वाली मशीन के साथ आरोपी की पत्नी की लाश भी मिली।

25

यह चौंकाने वाला हत्याकांड उसलापुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी पवन सिंह ठाकुर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करके पॉलीथिन में लपेटकर पानी की टंकी में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने नकली नोटों के सिलसिले में आरोपी के घर दबिश दी, तब पड़ोसियों ने बताया कि घर से बदबू आ रही है। पुलिस को भी आशंका है कि लाश दो महीने पुरानी है।
 

35

सकरी टीआई सागर पाठक ने मीडिया को बताया कि एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) की टीम ने उसलापुर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले पवन सिंह ठाकुर को नकली नोटों की तस्करी में पकड़ा था। उसे उसलापुर ओवरब्रिज के पास दबोचा गया था। इसके बाद पुलिस की टीम जब देर शाम दबिश देने उसके घर पहुंची, तब कमरे में 500 और 200 के नकली नोटों के अलावा लाश मिली।
 

45

आरोपी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। उसकी बड़ी बेटी पांच साल की है, जबकि बेटा तीन साल का है। आरोपी एनटीपी कर्मी निर्दोष एक्का के मकान में किराए से रहता है। वह सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटिंग और रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपी ने  कहा कि उसने 5 जनवरी को पत्नी की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें-ससुराल में Dark Room: 2 बच्चों की मां और 'वकील साब' की पत्नी को नहीं मालूम था कि 11 साल से बाहर की दुनिया कैसी है
 

55

आरोपी पवन सिंह ठाकुर की पत्नी सती साहू मुंगेली के दाऊपारा की रहने वाली थी। बताया जाता है कि 10 साल पहले उनकी दोस्ती और फिर उन्होंने लव मैरिज कर ली। शादी के बाद से दोनों उसलापुर में किराए के मकान में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें-सैंया बड़े बेईमान रे: तीसरी ने चौथी के साथ बेडरूम में पकड़ा, पहली प्रेग्नेंट हुई, तो मजबूरी में शादी की, फिर छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस को फंसाया
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos