छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार(26 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले के बाद के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें नक्सली भागते दिख रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार(26 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले के बाद के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें नक्सली भागते दिख रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके पुलिस का व्हीकल्स उड़ा दिया था। हमले में 10 पुलिसकर्मियों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।
यह अटैक दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ था। पुलिस की टीम बारिश के में फंसे सुरक्षाबलों का रेस्क्यू करने जा रही थी, तभी ये हमला हुआ था। बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैम्पेन यानी TCOC चल रहा है। कहा जाता है कि इस दौरान नक्सली बड़े हमले करते हैं।
नक्सलियों ने डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड(DRG) के जवानों की गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ा दिया था। यह हमला बुधवार दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच हुआ था। इसमें 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया था। कहा जा रहा है नक्सली पिछले 4 दिन से इस हमले की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में मारे गए ड्राइवर की बेटी ने रोते हुए किया खुलासा, 'पापा के झूठ ने सब खत्म कर दिया'
उड़ गई सड़क-अलग हो गए गाड़ी के पुर्जे, देखें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की खौफनाक तस्वीरें, क्या है ये TCOC?