- Home
- States
- Chhattisgarh
- उड़ गई सड़क-अलग हो गए गाड़ी के पुर्जे, देखें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की खौफनाक तस्वीरें, क्या है ये TCOC?
उड़ गई सड़क-अलग हो गए गाड़ी के पुर्जे, देखें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की खौफनाक तस्वीरें, क्या है ये TCOC?
दंतेवाड़ा. ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार(26 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले के बाद की हैं। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके पुलिस का व्हीकल्स उड़ा दिया। हमले में 10 पुलिसकर्मियों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हो गई।

दंतेवाड़ा. ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार(26 अप्रैल) को हुए नक्सली हमले के बाद की हैं। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट करके पुलिस का व्हीकल्स उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 50 किलो विस्फोटक यूज किया गया। हमले में 10 पुलिसकर्मियों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हो गई। यह अटैक दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ।
पुलिस की टीम बारिश के में फंसे सुरक्षाबलों का रेस्क्यू करने जा रही थी, तभी ये हमला हुआ।
इस नक्सली हमले के बाद जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी पर बम भी फेंका था।
IG सुंदरराज पी ने हमले के बाद कहा कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और आफिसर भेजे गए हैं।
बस्तर में नक्सलियों का टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैम्पेन यानी TCOC चल रहा है। कहा जाता है कि इस दौरान नक्सली बड़े हमले करते हैं।
TCOC को देखते हुए पुलिस फोर्स का अलर्ट किया गया है। बस्तर सहित तमाम नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग जारी है।
इस नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस नक्सली के हमले के बाद बस्तर में किरंदुल-विशाखापट्टनम पैंसेजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है। यानी ये ट्रेनें दंतेवाड़ा नहीं जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार DRG के जवानों को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के बाद जवान लौट रहे थे, तभी हमला हुआ।
नक्सली हमले में जान गंवाने वालों में-प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।