
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम पिपरिया (जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में 611.21 करोड़ रुपये के 71 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 470.98 करोड़ रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140.23 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जिले का गठन तो किया, लेकिन बुनियादी ढांचे पर ध्यान नहीं दिया। उनकी सरकार इस कमी को दूर कर जिले को मजबूत अधोसंरचना और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करेगी, ताकि सर्वांगीण विकास हो सके।
पर्यटन, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कीं-
उन्होंने आश्वासन दिया कि ये सभी प्रोजेक्ट अगले वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से की जा रही है। इससे उन्हें उचित और लाभकारी मूल्य मिल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनके निर्माण से गांवों में राजमिस्त्री, सेंटरिंग प्लेट निर्माण और अन्य श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।
प्रदेश की 70 लाख महिलाएं महतारी वंदन योजना से हर माह आर्थिक सहायता पा रही हैं। कई महिलाएं इससे अपना व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं। जल्द ही इस योजना के फार्म फिर से भरे जाएंगे।
CM विष्णु देव साय ने कहा- जनता के सहयोग से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यापक विकास के चलते राज्य के लीडिंग डिस्ट्रिक्ट में शामिल होगा।
इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, इंडस्ट्री मिनिस्टर लखन लाल देवांगन, MP संतोष पांडेय, विधायक यशोदा वर्मा और कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।