नवा रायपुर में नई PNB बैंक शाखा का शुभारंभ, CM विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं

Published : Aug 19, 2025, 04:39 PM IST
Vishnu-Deo-Sai-inaugurates-new-punjab-national-bank-branch-in-nawa-raipur

सार

CM विष्णु देव साय ने नवा रायपुर इंद्रावती भवन परिसर में PNB शाखा, ATM व डिपॉजिट मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने DBT से पारदर्शी भुगतान और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग विस्तार पर जोर दिया। 

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा, एटीएम और डिपॉजिट मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इंद्रावती भवन के कर्मचारियों, नवा रायपुर और आसपास के नागरिकों तथा बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है। पहले योजनाओं की राशि नकद दी जाती थी, जिससे लीकेज की समस्या बनी रहती थी। लेकिन अब बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए राशि सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुँच रही है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शांति बहाली के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। सरगुजा और बस्तर अंचल के दूरस्थ गाँवों में नई बैंक शाखाओं की स्थापना से सरकार का “हर व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाने” का संकल्प पूरा हो रहा है।

वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस की दिशा में लगातार काम हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश के बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था के लिए अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका होगी और बैंकों को भी इसमें सक्रिय योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री मुकेश बंसल, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक श्री अशोक चंद्र, अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली