हर साल मानसून के दौरान नदी-नालों में कई लोग बह जाते हैं। बावजूद लोग उफनते नालों को पार करने से बाज नहीं आते। यह मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा का है, जहां एक युवक उफनते नाले को पार करने के दुस्साहस में बाइक सहित बह गया।
सरगुजा. हर साल मानसून के दौरान नदी-नालों में कई लोग बह जाते हैं। बावजूद लोग उफनते नालों को पार करने से बाज नहीं आते। यह मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा का है, जहां एक युवक उफनते नाले को पार करने के दुस्साहस में बाइक सहित बह गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, नालें के दोनों तरफ काफी संख्या में लोग खड़े हुए थे। वे नाले से पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे। जानिए फिर क्या हुआ...
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, नाले में बह गया युवक
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच यहां लगातार बारिश का दौर चल रहा है। नदी-नाले रह-रहकर उफन रहे हैं। राज्य के कई जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। यह मामला सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र का है, जहां बुधवार(2 अगस्त) को एक युवक पुलिया पार करने के चक्कर में बाइक समेत बह गया। नाले पर पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक फोर्स से बहती चली गई। युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि पानी में बहते हुए एक झाड़ी ने उसकी जान बचा ली। उसने झाड़ी पकड़ ली। बाद में वहां मौजूद लोगों ने उस नाले से बाहर निकाला।
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) और मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार आजकल में छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। झारखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आजकल में कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले में तेज बारिश हो सकती है। बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले में भी बारिश क आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहन की संभावना है।
यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे क्या है, ASI करेगी 'दूध का दूध-पानी का पानी'
78 साल के मिजोरम निवासी लालरिंगथारा ने लिया 9th में एडमिशन, बस्ता टांगकर रोज 3KM पैदल स्कूल जाते हैं