महाकुंभ के नाम पर एयरलाइनों की मनमानी पर भड़के राघव चड्ढा, सरकार से की ये अपील

Published : Jan 28, 2025, 12:16 PM IST
Raghav Chadha

सार

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए हवाई यात्रा के बढ़े हुए किराए पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से किराए कम करने और एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाने की अपील की है।

नई दिल्ली। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग इसका हिस्सा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। करोड़ की संख्या में श्रद्धालु यहां पर स्नान के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में फ्लाइट को जिस हिसाब से महंगी करके बेचा जा रहा है। उसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्लाइट के बढ़ते किराए को लेकर सांसद राघव चड्ढा ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये चीज श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ने वाला काम है। उन्होंने इस सवाल को उठाते हुए किराया कम करने की अपील भी की है।

अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा,'हैरानी वाली बात ये है कि आस्था और पवित्रता के महापर्व को एयरलाइंस ने, यानी की फ्लाइट कंपनियों ने, अपनी मनमानी कमीई के अवसर में तबदील कर दिया है। सामान्य दिनों में प्रयागराज की फ्लाइट का खर्च 5 से 8 हजार हुआ करता था। आज वहीं, फ्लाइट आपको 50 से 60 हजार रुपए तक की खरीदनी पड़ रही है। फ्लाइट कंपनियां श्रद्धालुओं से मनमाने रेट वसूलने का काम कर रही है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु जो महाकुंभ जाना चाहते थे, आज उन्हें निराश होना पड़ रहा है। यह कंपनियां फायदे के चक्कर में जो कर रही है वो ठीक नहीं है।'

ये भी पढें-

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से अमीरों के लोन माफी रोकने की मांग की

एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाए सरकार

इसके अलावा आगे भी अपनी बात रखते हुए राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरी सभी श्रद्धालुओं की तरफ से सरकार से यह मांग है और मैं निवेदन करता हूं कि सरकार इन एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाए, कार्रवाई करें और कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाए। फ्लाइट की प्राइसिंग में कैंपिंग इंट्रोड्यूस करें। श्रद्धालुओं की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता है।'

ये भी पढ़ें-

गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में VIP घाट पर लगाई डुबकी, देखें वीडियो

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा