पुजारियों-ग्रंथियों की हुई बल्ले-बल्ले, केजरीवाल अब हर महीने देंगे 18 हजार

Published : Dec 30, 2024, 02:52 PM ISTUpdated : Dec 30, 2024, 05:26 PM IST
Kejriwal

सार

अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए एक और योजना लोगों के बीच जारी कर दी गई है। इस बार अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथियों के लिए एक योजना लॉन्च की है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। अब अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए एक और योजना को उतारने का काम किया है। इस बार अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथियों के लिए एक योजना लॉन्च की है। उन्होंने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के लिए एक सम्मान योजना की घोषणाएं की है।

इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है कि इस योजना के लिए 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर मैं खुद जाऊंगा और वहां के पुजारियों का मैं रजिस्ट्रेशन करूंगा। बाद में फिर सभी मंदिरा और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए और उम्मीदवार सभी का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। 

अरविंद केजरीवाल ने योजना को लेकर बात रखते हुए कहा कि पुजारी और ग्रंथियों की योजना यदि रोकने की कोशिश की तो बहुत पाप लगेगा। पुजारी और ग्रंथी हमारे और भगवान के बीच एक पुल का काम करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं भगवान तक पहुंचते हैं। यदि आप पुजारियों और ग्रंथियों को तंग करेंगे तो आपको पाप लगेगा। 

10 बार जेल जाना पड़ा तो जाऊंगा

महिला सम्मान योजना को लेकर चल रहे विवाद को लेकर अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा था। सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने कहा था, "चाहे मुझे 10 बार जेल जाना पड़े, मैं महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू करवा कर रहूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव दिल्ली की 2 करोड़ जनता और बीजेपी की गंदी राजनीति के बीच है।

ये भी पढ़ें-

17 साल लड़के ने किया पुलिस की नाक में दम, एक ही झटके में ऐसे उड़ाए 16 लाख रुपए

महिला सम्मान योजना के लिए जेल जाने को तैयार केजरीवाल! भड़की BJP

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा