सार
दिल्ली में एक 17 साल के लड़के ने चोरी की खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। दिल्ली से चोरी की घटना सामने आई है। 17 साल के एक लड़के ने करोब बाग इलाके से दो हीरों के हार और चार बालियों का सेट चोरी करने का काम किया है। आरोपी ने इस घटना को 11 दिसंबर के दिन अंजाम दिया था। जब एक कर्मचारी हीरे के गहनों से भरा बैग एक दुकान से दूसरी दुकान में लेकर जा रहा था। ऐसे में आरोपी ने एक खतरनाक योजना बनी जिसे खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया। आरोपी ने बढ़ाई चतुराई के साथ उस कर्मचारी का ध्यान भटकाया। हंगामे के दौरान बदमाश ने मौका देख और बैग लेकर फरार हो गया, जिसमें 16.44 लाख रुपये की कीमती चीजे थी।
20 दिसंबर के दिन इस मामले में 17 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने चोरी की बात को काबूल किया। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ। इस घटना ने फिर से दिल्ली की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर कोई फिर से सुऱक्षा का मुद्दा उठाते हुए दिखाई दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आए आकंड़ों से ये पता चला है कि डकैती के 135 मामलों सामने आए हैं। वहीं, 127 आरोपित पहली बार अपराध करते पकड़े गए हैं।
युवा होते हैं गैंगस्टर्स के प्रति आकर्षित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आए आकंड़ों से ये पता चला है कि डकैती के 135 मामलों सामने आए हैं। वहीं, 127 आरोपित पहली बार अपराध करते पकड़े गए हैं। इसके अलावा युवा गैंग्सटरों की ओर आकर्षित होते हैं। वे ये सोचकर अपराध को अंजाम देते हैं कि उन्हें इसमे शामिल होने का मौका मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें-
महिला सम्मान योजना के लिए जेल जाने को तैयार केजरीवाल! भड़की BJP
क्या पेंशन लेने वाले बुजुर्ग उठा पाएंगे संजीवनी योजना का लाभ? जानिए जवाब