केजरीवाल के गढ़ में BJP का 'प्रवेश': बीजेपी भी पूर्व CM के बेटे पर लगाएगी दांव?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के बीजेपी उम्मीदवार होने की चर्चा है, वो आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

Delhi Assembly election 2025: नई दिल्ली का रण दिलचस्प होता दिख रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी सीट नई दिल्ली में ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने की पूरी तैयारी हो चुकी है। एक तरफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतार दिया है तो अब बीजेपी भी मजबूत फील्डिंग लगाने की तैयारी में है। दावा किया जा रहा है कि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा यहां से कमल निशान पर चुनाव मैदान में होंगे। प्रवेश वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।

प्रवेश वर्मा ने खुद किया दावा

पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ मिलना शुरू करने के साथ ही यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने उनको प्रचार शुरू करने को बोल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है तो मुझे बीजेपी ने उसी सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने को बोला है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की लिस्ट में नई दिल्ली से उनके नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह आम आदमी बनने का नाटक करते हैं लेकिन खुद को खास आदमी बने रहना पसंद करते हैं। उन्होंने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है।

Latest Videos

कौन हैं प्रवेश वर्मा?

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, दिल्ली की पश्चिमी सीट से सांसद रह चुके हैं। 2019 में बीजेपी की टिकट पर सांसद चुने गए प्रवेश वर्मा का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया था। दिल्ली में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। साहिब सिंह वर्मा की गिनती बीजेपी के कद्दावर ओबीसी नेताओं में होती थी।

शीला दीक्षित को हराकर अरविंद केजरीवाल ने जीत हासिल की थी

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। यह सीट उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर हासिल की थी। 2013 में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गए तो उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित को हराया था। तब से वह लगातार यहां से विधायक चुने गए हैं। अब शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित अपनी मां की सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। संदीप, कांग्रेस के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से 2004 और 2009 में दो बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि, 2024 में वह चांदनी चौक से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें:

गांधी परिवार ने बनाया, गांधी परिवार ने ही बिगाड़ा: मणिशंकर अय्यर का खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना