वन नेशन वन इलेक्शन' बिल में असमंजस, क्या सरकार इसे इस सत्र में पास करा पाएगी?

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का विधेयक फिलहाल पेश नहीं होगा। शीतकालीन सत्र खत्म होने से पहले क्या सरकार इसे पास करा पाएगी? भाजपा ने 2024 के घोषणापत्र में इसे शामिल किया था।

दिल्ली | देश में एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव कराने का विवादास्पद विचार एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, जिसे पहले 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया जाना था, अब पेश नहीं होगा। दरअसल, लोकसभा की संशोधित सूची में यह बिल शामिल नहीं है, जिससे इस पर चर्चा होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो रहा है, और अगर यह बिल सोमवार को पेश नहीं होता, तो सरकार के पास सिर्फ चार दिन ही बाकी रहेंगे।

केंद्रीय कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर को इस बिल को मंजूरी दी थी। इसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को शामिल किया गया है। इसके साथ ही, तीन केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव भी एक साथ कराने के लिए दूसरा विधेयक लाया गया है। इस विधेयक को पास कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी, जबकि दूसरे विधेयक को सामान्य बहुमत से पारित किया जा सकता है।

Latest Videos

भाजपा की 2024 चुनावों में प्रतिबद्धता

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में इस विचार को अपनाने का संकल्प लिया था। हालांकि, अब यह देखना होगा कि सरकार इस विधेयक को शीतकालीन सत्र में पास करा पाती है या नहीं।

यह भी पढ़े : 

केजरीवाल के खिलाफ बड़ा दांव: पूर्व CM के बेटे क्या बदल पाएंगे नई दिल्ली की सत्ता?

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की वापसी का दावा, सिसोदिया ने खोले कई राज

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग