सार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। देश की सभी तमाम पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ता लोगों के बीच अपनी पार्टी को लेकर जमकर प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सबके बीच मनीष सिसोदिया ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए ये कहा कि अगले साल सत्ता में अरविंद केजरीवाल फिर से आने वाले हैं। एक मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मनीष सिसोदिया ने इसके अलावा कई चीजों का भी जिक्र किया।
आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी बात में कहा, "हमने कांग्रेस के साथ बिना किसी गठबंधन के सभी चुनाव लड़े हैं, चाहे वह 2013, 2015 या 2019 का चुनाव हो और हम आगामी (विधानसभा) चुनाव भी अकेले ही लड़ेंगे।' दिल्ली की जनता उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। आगे मनीष सिसोदिया ने कहा, "बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मोर्चे पर केजरीवाल का काम जगजाहिर है और महिला सशक्तीकरण की योजनाएं भी जगजाहिर हैं। उन्होंने महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन हमारी सरकार उन्हें 2,100 रुपये दे रही है। दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है और उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है।"
दिल्ली में मुंबई जैसी हालत
शिक्षा के स्तर में आप पार्टी के योगदान के बारे में बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "लेकिन बीजेपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है क्योंकि कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है जो मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी। लोगों ने मुंबई में "गैंगवार" के बारे में सुना था लेकिन "अब दिल्ली में भी वही स्थिति है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे उनका वक्त मांगा है। ताकि इस परेशानी का हल निकाला जा सकें।
ये भी पढ़ें-
इनके सपने में आकर मूर्ति बनवाने का हनुमान जी ने दिया था आदेश, 13 साल का लगा वक्त