'अब होगी दिल्ली वालों की बात' Asianet News Hindi प्रजेंट कर रहा Dilli Buzz

Published : Apr 21, 2025, 08:30 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 08:57 PM IST
 Asianet News Hindi Dilli Buzz

सार

Asianet News Hindi ला रहा है 'Dilli Buzz', दिल्ली की नब्ज़ टटोलने वाला नया प्लेटफ़ॉर्म। मेट्रो की लेटलतीफी से लेकर चुनावी बहस और स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी कैंपस की हर एक एक्टिविटीज तक, Dilli Buzz देगा राजधानी की हर अपडेट।

Dilli Buzz: दिल की बात अब दूर तलक जाएगी…तो तैयार हो जाओ दिल्ली वालों। अब डंके की चोट पर होगी आपकी बात। अंदाज होगा थोड़ा मजाकिया और थोड़ा चटपटा लेकिन अपडेट मिलेगा जोरदार। राजधानी दिल्ली के हर शख्स की आवाज बनने के लिए Asianet News Hindi ला रहा है 'Dilli Buzz', जो मीडिया की दुनिया में यूथ के लिए एक नई और बोल्ड आवाज़ बनके उभरेगा। Dilli Buzz में हम मेट्रो की लेटलतीफी से लेकर इलेक्शन मेनिफेस्टो पर बहस, स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी कैंपस की एक्टिविटीज, यूथ रिएक्शन से लेकर डिबेट, रोजाना सिटी अपडेट से लेकर हॉट इवेंट्स, न्यू ओपनिंग्स, फूड अड्डा, न्यू शॉपिंग डेस्टिनेशन, न्यू रेस्टोरेंट, लेटेस्ट मेट्रो एंड ट्रैफिक अपडेट्स, पॉलिटिकल सीन से लेकर पॉलिसी चेंजेस तक...बताएंगे शहर के साथ गहराई से जुड़ी हर एक चीज के बारे में, जो कहीं न कहीं दिल्ली की नब्ज को टटोलती है।

शहर के शोरगुल को चीरता हुआ Dilli Buzz आपके लिए ला रहा है शॉर्प, कंटेम्परेरी और फ्रैंक डिबेट। दिल्ली के यूथ से जुड़ी हर एक चीज को हम एक अलग अंदाज में कवर करेंगे, जो तीखी होने के साथ-साथ मजेदार भी होगी। इसमें एक तरफ जहां आपको राजधानी की समस्याओं से रूबरू कराया जाएगा, वहीं दूसरी ओर हल्के-फुल्के अंदाज में दिल्ली की नई-नई चीजों के बारे में बताएंगे। कुल मिलाकर Dilli Buzz में खबर तो होगी, लेकिन पर्सनैलिटी के साथ बिल्कुल डिफरेंट स्टाइल में। ...तो Dilli Buzz के साथ Updated रहो, Engaged रहो, Buzzing रहो। Dilli Buzz में हम बनेंगे आपकी आवाज और इसके जरिये देंगे शहर की हर एक बड़ी अपडेट।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा