
Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लॉन्च हो गया है। इसके लिए 10 अप्रैल 2025 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत लाभार्थी परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलती है। इलाज कैशलेस होता है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने और इलाज से जुड़े दूसरे खर्च शामिल हैं।
Ayushman Bharat PM-JAY योजना के तहत कैसे आवेदन करें?
आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना केंद्र सरकार ने 23 सितंबर 2018 को लॉन्च किया था। यह सरकार समर्थित स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इससे प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज कवरेज मिलता है। इससे कम आय वर्ग के लोगों का इलाज पर खर्च कम होता है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच मिलती है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।