अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। केजरीवाल ने इस घोषणा को पुजारी ग्रंथी योजना का नाम दिया है। अब केजरीवाल की इस योजना पर बीजेपी ने निशाना साधने का काम किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कई तरह की तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑटो वालों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए योजना निकालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। केजरीवाल ने इस घोषणा को पुजारी ग्रंथी योजना का नाम दिया है। अब केजरीवाल की इस योजना पर बीजेपी ने निशाना साधने का काम किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात का दावा किया है कि इसको लेकर उन्होंने आप सरकार पर दबाव बनाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन मिले इसके लिए दो साल से बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर प्रेशर बना रही है। इसको लेकर हमने धरने प्रदर्शन भी किए। मौलवियों और इमामों को वेतन देने वाले अरविंद केजरीवाल ने अगर पुजारियों के साथ अन्याय किया तो अच्छा नहीं होगा। " इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब नैया डूबने लगती है तो राम नाम अपने आप जुबान पर आता है।
दरअसल पुजारियों और ग्रंथियों की योजना की अनाउंसमेंट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस योजना के लिए 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा,' कल इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर मैं खुद जाऊंगा और वहां के पुजारियों का मैं रजिस्ट्रेशन करूंगा। बाद में फिर सभी मंदिरा और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए और उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन शूरू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जो भी इस काम में रूकावट डालेगा। उसके ऊपर पाप चढ़ेगा। क्योंकि वो मनुष्य को भगवान के साथ जोड़ने का काम करते हैं।