केजरीवाल के पुजारी कार्ड पर बरसी बीजेपी, बोली- जमीन खिसकी तो अब बोले राम-राम

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। केजरीवाल ने इस घोषणा को पुजारी ग्रंथी योजना का नाम दिया है। अब केजरीवाल की इस योजना पर बीजेपी ने निशाना साधने का काम किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कई तरह की तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑटो वालों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए योजना निकालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। केजरीवाल ने इस घोषणा को पुजारी ग्रंथी योजना का नाम दिया है। अब केजरीवाल की इस योजना पर बीजेपी ने निशाना साधने का काम किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात का दावा किया है कि इसको लेकर उन्होंने आप सरकार पर दबाव बनाया है।

नैया डूबने लगी तो याद आए राम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन मिले इसके लिए दो साल से बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर प्रेशर बना रही है। इसको लेकर हमने धरने प्रदर्शन भी किए। मौलवियों और इमामों को वेतन देने वाले अरविंद केजरीवाल ने अगर पुजारियों के साथ अन्याय किया तो अच्छा नहीं होगा। " इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब नैया डूबने लगती है तो राम नाम अपने आप जुबान पर आता है।

Latest Videos

31 दिसंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

दरअसल पुजारियों और ग्रंथियों की योजना की अनाउंसमेंट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस योजना के लिए 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा,' कल इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर मैं खुद जाऊंगा और वहां के पुजारियों का मैं रजिस्ट्रेशन करूंगा। बाद में फिर सभी मंदिरा और गुरुद्वारों में हमारे एमएलए और उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन शूरू करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जो भी इस काम में रूकावट डालेगा। उसके ऊपर पाप चढ़ेगा। क्योंकि वो मनुष्य को भगवान के साथ जोड़ने का काम करते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़