Delhi News: दिल्ली में नवरात्रि और ईद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा विधायक ने नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है।
Delhi News: दिल्ली में नवरात्रि और ईद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पटपड़गंज से भाजपा विधायक रवींद्र नेगी ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। नेगी का कहना है कि नवरात्रि हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है और मंदिरों के पास मीट की दुकानें खुली रहने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, इसलिए इन दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। विधायक ने पटपड़गंज में मंदिरों के पास स्थित मीट की दुकानों को बंद भी करवा दिया है।
नवरात्रि पर नॉन वेज बैन करने की मांग पर सियासत तेज हो गई है। रवींद्र नेगी के इस मांग के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक जुबैर अहमद सिर्फ मीट की दुकानों को ही नहीं, बल्कि शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है। नेगी द्वारा पटपड़गंज में मंदिरों के पास मीट की दुकानों को बंद करवा दिए जाने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु खुश नजर आ रहे हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार मीट की दुकानों को बंद करती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिन दुकानदारों को इससे नुकसान होगा, उनकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।
यह भी पढें: दिल्ली में मची हलचल? जानिए CM Rekha Gupta ने अचानक क्यों किया दौरा!
इस वीडियो से पहले भी नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट बेचने वालों को मंगलवार को दुकानें बंद रखने की बात कही थी। नेगी का कहना था कि पटपड़गंज में स्थित कुछ मीट की दुकानें मंदिर के पास हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं को इससे परेशानी होती है।श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत न हो इसलिए उन्होंने हर मंगलवार को दुकानदारों से दुकान बंद रखने की बात कही थी।