दिल्ली के कई स्कूलों में कुछ दिनों पहले ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। महीने भर बाद पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने वाले मामले में पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए दिल्ली के कई स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे थे।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग 6 बार मेल कर चुका है। एक बार तो उसने 23 स्कूलों को एक साथ ईमेल किया था, ताकि किसी को शक न हो। वह अपने स्कूल के अलावा और भी कई स्कूलों में मेल भेजा करता था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। लगातार मिल रही ऐसी धमकी से पुलिस काफी परेशान थी। धमकी मिलने के बाद कई बार स्कूल को खाली करवाया गया और तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को हर बार नाकामयाबी हाथ लगी।
दिसंबर में दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं। अगर ये फट गए तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि ये छात्र एग्जाम को लेकर काफी परेशान था और वो चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टी हो और उसे एग्जाम ना देना पड़े।
यह भी पढें: मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण तीर्थों का विकास: CM डॉ. मोहन यादव की घोषणा