एग्जाम से बचने के लिए छात्र ने किया था इतना बड़ा कांड, अब पुलिस पहुंची सच तक

Published : Jan 10, 2025, 11:14 AM IST
delhi bomb threat

सार

दिल्ली के कई स्कूलों में कुछ दिनों पहले ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। महीने भर बाद पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है। 

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने वाले मामले में पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए दिल्ली के कई स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे थे।

23 स्कूलों को एक साथ किया था ईमेल

जानकारी के अनुसार, नाबालिग 6 बार मेल कर चुका है। एक बार तो उसने 23 स्कूलों को एक साथ ईमेल किया था, ताकि किसी को शक न हो। वह अपने स्कूल के अलावा और भी कई स्कूलों में मेल भेजा करता था। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। लगातार मिल रही ऐसी धमकी से पुलिस काफी परेशान थी। धमकी मिलने के बाद कई बार स्कूल को खाली करवाया गया और तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को हर बार नाकामयाबी हाथ लगी।

पुलिस ने 12वीं के छात्र को किया गिरफ्तार

दिसंबर में दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं। अगर ये फट गए तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि ये छात्र एग्जाम को लेकर काफी परेशान था और वो चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टी हो और उसे एग्जाम ना देना पड़े।

यह भी पढें: मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण तीर्थों का विकास: CM डॉ. मोहन यादव की घोषणा

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी