Viral Video: भोजपुरी गाने पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके कि खुद को भूल गया दूल्हा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Published : Jun 02, 2025, 07:25 AM IST
indian Bride Groom Dance

सार

शादी के स्टेज पर जैसे ही दुल्हन ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए, माहौल गरम हो गया! दूल्हा पहले झिझका, फिर खुद भी डांस फ्लोर पर कूद पड़ा। वीडियो हुआ वायरल, लेकिन यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं ने इस शादी को बना दिया सोशल मीडिया का सबसे विवादित मामला!

Bride Dance viral video: शादी के स्टेज पर उस वक्त माहौल ही बदल गया, जब दुल्हन ने जयमाल के तुरंत बाद भोजपुरी गाने की बीट पर कमर मटका दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन की एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस देख दूल्हा पहले तो चौंका, फिर वो भी थिरकने पर मजबूर हो गया।

दूल्हा पहले हिचकिचाया, फिर खुद को रोक न सका

शुरुआत में दूल्हा थोड़ा झिझकता है, लेकिन जैसे-जैसे दुल्हन का डांस तेज होता है, वैसे-वैसे दूल्हा भी स्टेप्स पकड़ने लगता है। दोनों की कैमेस्ट्री देख कर स्टेज पर बैठे मेहमानों से लेकर बारातियों तक, हर कोई हूटिंग करने लगा।

 

 

वीडियो हुआ वायरल, 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर अश्विनी यादव नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। पोस्ट पर अब तक 1.97 लाख व्यूज, 900+ लाइक्स, 150 से ज्यादा रीट्वीट और 100 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल: “ये शादी है या डांस शो?”

वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अश्विनी यादव ने खुद वीडियो शेयर करते हुए लिखा – "अगर ऐसे स्टेज पर किसी का नचनिया बनने का हो तो मैं दो मिनट में सारा भूत उतार दूं। शादी में डांस का भी एक समय और मर्यादा होती है।" वहीं कुछ लोग इसे 'फूहड़' और 'मर्यादा के खिलाफ' बता रहे हैं।

"ऐसी बीवी नहीं चाहिए" - यूज़र्स के तीखे रिएक्शन

रितेश पांडेय ने लिखा – “ये फूहड़ता अब हर घर तक पहुंच चुकी है। बहन-बेटियों ने शर्म खो दी है।” समीर नामक यूजर ने कहा – “बस इसी वजह से मैंने शादी न करने का फैसला कर लिया है।” ब्रह्मोस ने टिप्पणी की – “ये आधुनिकता नहीं, अनुशासनहीनता है। मन में सवाल आता है – ‘इनका बाप क्या कर रहा है?’”

कुछ ने दुल्हन को भी सपोर्ट किया सपोर्ट

"जो जी में आए करो, ये तुम्हारी शादी है"। हालांकि सभी रिएक्शंस नकारात्मक नहीं थे। अर्चना पटेल ने कहा – “मुझे भले पसंद न हो, पर अगर कोई अपने तरीके से खुश है तो मुझे क्या दिक्कत।” सलमान खान नाम के एक यूजर ने लिखा – “अब शादियों में यही ट्रेंड चलेगा। सवाल अब यह नहीं होगा कि लड़का क्या करता है, बल्कि उसका सोशल मीडिया स्टेटस क्या है।”

सोशल मीडिया बन रहा नई पीढ़ी का शादी गाइड?

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शादियों में अब मनोरंजन और सोशल मीडिया शो-ऑफ ज्यादा जरूरी हो गया है? क्या हमारी पारंपरिक संस्कृति इन ट्रेंड्स में खोती जा रही है?

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग