दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत

Published : Apr 19, 2025, 08:21 AM ISTUpdated : Apr 19, 2025, 05:07 PM IST
Building Collapsed In Mustafabad

सार

Building Collapse In Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में शनिवार तड़के एक इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने मलबे में दबे लोगों की तलाश की।

Building Collapse In Mustafabad: दिल्ली के मुस्तफाबाद में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब 2:50 बजे मिली। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। 

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी है और बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं। शुक्रवार रात दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया, जिससे कई इलाकों में इमारतें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले हफ्ते एक और हादसा हुआ था जब मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार धूल भरी आंधी के दौरान गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: क्या स्कूलों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करेंगे स्टूडेंट्स, जानिए क्या है दिल्ली सरकार का नया आदेश?

शाम 7 बजे हादसे की सूचना

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तविनीत कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे हादसे की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार तेज आंधी के चलते गिर गई थी। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा